छत्तीसगढ़ में निगम, मंडल, आयोग व प्राधिकरण में नियुक्ति की दूसरी सूची भी तैयार
रायपुर / छत्तीसगढ़ में निगम, मंडल, आयोग व प्राधिकरण में नियुक्ति की दूसरी सूची भी तैयार हो गई है। हालाँकि अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों जिन नेताओं का चेहरा चमकने वाला है, उसमे गोपाल थवाईत, रमेश वर्लियानी, मलकीत सिंह गेंदु, चंद्रशेखर शुक्ला, मनीष श्रीवास्तव, लेखराम साहू, आर पी सिंह, जितेंद्र मुदलियार, लक्षण चन्द्राकार, राजेन्द्र साहू, विजय बघेल, हरीश परसाई, शिव सिंह ठाकुर, उत्तम वासुदेव, हेमंत बंजारे, इदरीश गांधी, विनोद तिवारी, नवाज खान, अमीन मेमन, अशोक राज आहूजा, चैन सिंह समले, दीपक दुबे, शैलेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र बोलर बिलासपुर प्राधिकरण, सन्नी अग्रवाल, द्वारिका साहू, अमरजीत चावला, अनिल टांह, सूर्य मणि मिश्रा, पप्पू बंजारे, इरफ़ान, शरीक राइस खान, नवाज खान, गणेश गौसेवक, प्रेम चंद जायसी, हसन खान, मनहरण राठौर, मंजू सिंह, हर्षद मेहता, जतिन जयसवाल, योगिराज सिंह, पंकज सिंह, केशव हरमुख बंटी, महेंद्र चन्द्राकर और अमर गिड़लानी का नाम शामिल है |
जानकारी के मुताबिक इन नेताओं की किस्मत चमकाने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की मुहर लगने की खबर है। बताया जाता है कि निगम मंडलों की सूची को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अंतिम रूप दे दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब सिर्फ घोषणा होना बाकि है। सोमवार को राज्य के कृषि एव जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे संकेत दे चुके है कि जिन निगम, मंडल, आयोग व प्राधिकरणों में नियुक्ति नहीं हुई, वहां जल्द से जल्द नियुक्ति करने का फैसला हुआ है। बहुत सरे नामों पर चर्चा हुई है। आज कुछ नाम फाइनल भी कर लिए गए है। मुझे लगता है कि जल्द ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी।” इसके बाद नेताओं के नामों को लेकर कयास का दौर जारी है |
सरकार ने पूर्व में जारी पहली सूची में 38 नेताओं को निगम, मंडल, आयोग और प्राधिकरणों का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य नियुक्त किया था। इनमे 10 विधायक भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि दूसरी सूची में भी कई विधायक अपना नाम शामिल करने के लिए हाथ पैर मार रहे है। जानकारी के मुताबिक इन विधायकों की मेहनत के भी रंग लाने के आसार है। राज्य में जिन महत्वपूर्ण संस्थानों में अभी नियुक्ति शेष है, उनमे राज्य औद्योगिक विकास निगम, फिल्म विकास निगम, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सड़क विकास निगम, राज्य सहकारी संघ, राज्य बाल अधिकार संरक्षण मंडल, अटल नगर विकास प्राधिकरण, योग आयोग, राज्य केशशिल्पी कल्याण बोर्ड, राज्य जीव – जंतु कल्याण बोर्ड, माटीकला बोर्ड, राज्य विपणन निगम, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फेसिलिटेशन कौंसिल, छत्तीसगढ़ रेलवे कॉर्पोरेशन, राज्य शिक्षा आयोग, राज्य वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ, पशुधन विकास अभिकरण, उर्दू अकादमी, राजभाषा आयोग, सिंधी अकादमी, पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी सृजनपीठ, दक्षिण -मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, थर्ड जेंडर कल्याण बोर्ड शामिल है । फ़िलहाल सरकार की ओर से जारी होने वाली अधिकृत सूची का इंतज़ार है।