पुलिस ने पंजाब के 3 तस्करों को धरदबोचा वाहन में फलों के बीच रखकर ले जा रहे थे गांजा
महासमुन्द। बागबाहरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल गांजा के साथ पंजाब के तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक महिन्द्रा पिकअप वाहन पीबी 10 जीडब्लू 5754 बरामद कर तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधिक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने पुलिस कंट्रोल रूम में बताया कि बागबाहरा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिसा के रास्ते से महासमुन्द होकर एक पिकअप वाहन में गांजा तस्करों द्वारा गांजा पंजाब ले जाया जा रही है। बागबाहरा थाना प्रभारी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर के मार्गदर्श में एनएच 353 से आने जाने वाहनों की नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की गई।
पुलिस वाहनों की तलाशी में लगी हुई थी तभी पिकअप वाहन आकर रूकी, जिसे चन्द्रशेखर श्रीवास्तव उम्र 42 साल साकिन न्यू सम्राट कालोनी वार्ड नं. 29 लुधियाना पंजाब, पंकज कुमार चौबे उम्र 25 साल साकिन न्यू सम्राट कालोनी वार्ड नं. 29 लुधियाना पंजाब, संदीप कुमार पाण्डेय उम्र 25 साल साकिन जुगियाना वार्ड नं. 20 थाना सानेवाल लुधियाना पंजाब सवार थे। वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो पुलिस को पिकअप के भीतर पायनेप्पल भरा था। पुलिस ने पायनेप्पल को हटा कर देखा तो उसमें गांजे के पैके दिखे,जिसे पुलिस ने बरामद कर तीनों आरोपियों को अपने कब्जे में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ओडिसा से गांजा पंजाब ले जाना बताया है। पुलिस ने गांजा का तौल कराया तो एक क्विंटल था, पुलिस ने आरोपियों से 3 मोबाइल और 4 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जब्त गांजा की कीमत 5 लाख रुपए बताई गई है।