विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का फिर एक विवादित बयान सामने आया

विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का फिर एक विवादित बयान सामने आया

गजियाबाद। अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का फिर एक विवादित बयान सामने आया है. इस बार उन्होंने बकरीद के मौके पर कुर्बानी देने वालों को सीधी चेतावनी है. नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि जिसे भी कुर्बानी देनी है, वो अपने बच्चों की कुर्बानी दे. लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि मांस खाने से कोरोना फैलता है, ऐसे में वे लोनी में ईद की कुर्बानी नहीं होने देंगे.
नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि बकरीद पर मुस्लिम समाज से कुर्बानी न करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने कोरोना पर सरकार के नियमों का पालन किया है. मस्जिद और मंदिरों में पूजा नही की है, वैसे ही इस बार बकरीद के मौके पर कुर्बानी न दें, क्योंकि इससे कोरोना फैलने का खतरा है.
उन्होंने कहा कि पहले सनातन धर्म में भी बलि दी जाती थी. लेकिन अब सिर्फ नारियल फोड़ कर चढ़ाया जाता है वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी कुर्बानी न दें. नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद प्रशासन से भी कुर्बानी रोकने की अपील करेंगे और लोनी में एक भी कुर्बानी नहीं देने देंगे.
इससे पहले संभल के भी समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने बकरीद पर पशु बाजारों को खोले जाने और सामूहिक नमाज की इजाजत देने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि सामूहिक नमाज से कोरोना भागेगा. हालांकि बीजेपी सांसद संगीत सोम ने इस पर शफीकुर रहमान को आलू-साग खाकर त्यौहार मनाने की सलाह दी और कहा कि अगर वे बात नहीं मानेंगे तो उन्हें भी एसपी सांसद आजम खान की तरह जेल में बकरीद मनानी पड़ेगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *