आरंग विकासखंड में एक बार फिर 27 कोरोना पाजेटिव मरीज की पुष्टि The News India 24 July 28, 2020 0 Chhattisgarh आरंग/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमीत लोगों की संख्या 10 हजार के करीब लगातार बढ़ती ही जा रही है, जहाँ रायपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है, जिसका असर अब आरंग में भी दिखने लगा है। आरंग विकासखंड में एक बार फिर 27 कोरोना पाजेटिव मरीज की पुष्टि प्रशासन ने की है ।जिसमे से आरंग शहर में 16 तथा ग्रामीण अंचल से 11 प्रकरण कोरोनो पाजेटिव मिले है।इनमें आरंग थाना परिसर में निवासरत पुलिस के जवान एवं उनके परिवार , नगरपालिका स्टाफ,चाय दुकान वाला, bsf के जवान सहित शराब दुकान के कर्मचारी तथा कुछ जनप्रतिनिधि गण भी कोरोना संक्रमित पाये गये है। इन मरीजो को रायपुर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।साथ ही सभी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है । ज्ञात हो की बुधवार को आरंग में एक साथ 9 कोरोना पाजेटिव मरीज मिले थे उसके बाद उक्त लोगो का सेम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट कल रात में आने के बाद आरंग में एक बार फिर हड़कम्प मचा हुआ है। अब अगर जनता नहीं सुधरी तो गांवो में कोरोना विकराल रूप धारण कर सकती है।