विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली

जयपुर। राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत के बाद से मचे सियासी बवाल के बीच अब ख़बर ये है कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. फिलहाल इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में जारी रहेगी. जोशी के वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि ब हाई कोर्ट में 10th शेड्यूल के प्रावधानों को चुनौती देने पर सुनवाई शुरू हो गई है. हम पहले जो मसला लेकर आए थे, अब सुनवाई उससे आगे बढ़ चुकी है. हम विचार करके ज़रूरत के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट आएंगे. इसके बाद जजों ने स्पीकर को याचिका वापस लेने की इजाज़त दे दी.

विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने याचिरा दायर कहा था कि हाई कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता के मसले पर उनके फैसले से पहले सुनवाई कर के उनके अधिकार क्षेत्र का हनन किया है. याचिका में सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिसों पर अपना फैसला टालने के लिए कहा था.

गौरतलब है कि राजस्थान में सचिन पायलट के साथ करीब 20 विधायकों के बागी तेवर के बाद से ही गहलोत सरकार मुसीबत में है. गहलोत सरकार सड़क से लेकर कोर्ट तक मोर्चें पर नज़र आ रही है. गहलोत सरकार ने राजभवन में धरना देकर विरोध भी जता चुकी है. वहीं आज कांग्रेस देशभर के सभी राज्यों में राजभवन के बाहर प्रदर्शन भी किया है विधानसभा सत्र बुलाए जाने के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच पेंच फंस हुआ है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *