अपर जिला न्यायाधीश और उनके बेटे की फूड पॉइजनिंग से मौत…
चार-पांच दिन पहले एडीजे और उनके दोनों बेटों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई थी, तीनों ने घर पर ही भोजन किया था
खाना पत्नी ने बनाया था, लेकिन उन्होंने नहीं खाया था, दोनों बेटों और पति ने खाया, तो तबीयत बिगड़ गई थी
जबलपुर। बैतूल के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे की फूड पॉइजनिंग से नागपुर में मौत हो गई। पोस्टमाॅर्टम के बाद शवों को उनके गृह जिला कटनी ले जाया जाएगा। एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्हें किस प्रकार की फूड पॉइजनिंग हुई थी। फिलहाल, बैतूल में एडीजे के आवास को सील कर दिया गया है।