राजधानी रायपुर में एक महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी

राजधानी रायपुर में एक महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी

ययूक्रेन से की थी डॉक्टरी की पढ़ाई…पुलिस जांच जारी…

रायपुर/यूक्रेन से एमबीबीएस करने वाली रायपुर के बड़े हॉस्पिटल रामकृष्ण में सेवाएं देने के बाद एमबीबीएस में पीजी की तैयारी कर रही राजधानी की एक युवा महिला डॉक्टर ने अज्ञात कारणों से फांसी आत्महत्या कर ली।पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के कबीरनगर थाना क्षेत्र के डॉ पूर्वा साव पिता भास्कर साव उम्र करीब 29 साल निवासी अविनाश प्राईड हीरापुर निवासी ने दिनांक 22 जुलाई व 23 जुलाई 2020 की रात को फांसी लगा ली। कबीर नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने इस मामले पर बताया कि आज सुबह डाक्टर पुर्वा साहू के उठकर बाहर नहीं आने एवं फोन काल का रिप्लाई नहीं देने से आस पड़ोस के रहवासियों द्वारा उन्हें जगाने का एवं बाहर बुलाने का प्रयास किया गया , जो बाहर नहीं आने पर अविनाश प्राईड के निजी सुरक्षा गार्डों के मदद से उनके निवास के दरवाजा को तोड़कर घर भीतर जाकर देखने पर डॉक्टर पूर्वा साव के शव को बेड रुम पंखे पर दुपट्टे से फांसी लगाकर लटका हुआ पाया गया , जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया एवं पंचनामा बाद शव पीएम हेतु एम्स रायपुर रवाना किया गया। थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि मृतिका पूर्व में रामकृष्ण हॉस्पिटल एवं संकल्प हॉस्पिटल में सेवा दे चुकी है और वर्तमान में NEET( पीजी) के इंट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रही थी। मृतका के पिता कोरबा में माइनिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं जिन को सूचना दे दी गई है। मोबाइल लॉक होने के कारण अभी कॉल डिटेल नही मिल पाया है फिल हाल जांच जारी है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *