जल विभाग के कर्मचारियों को महापौर, सभापति और आयुक्त के हाथों बरसाती मिला
रायपुर/24 जुलाई 2020। आज धमतरी नगर निगम के सभा हाल में महापौर विजय देवांगन एवं अध्यक्ष(स्पीकर) अनुराग मसीह एवं आयुक्त आशीष टिकरिहा एवं जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी और पार्षदों के हाथों जल विभाग के कर्मचारियों को बरसाती वितरण किया गया अब जल विभाग के कर्मचारियों को बारिश में भीग कर कार्य नहीं करना पड़ेगा
हर साल जल विभाग के कर्मचारियों को बारिश के मौसम में भीग-भीग कार्य करते थे और जल सुधार कार्य भी प्रभावित होता था जल विभाग की बैठक में जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी ने बैठक में जल विभाग के कर्मचारियों को बारिश में भीग कर कार्य करना न पड़े और सुधार कार्य बाधित न हो उसके लिए नगर निगम द्वारा कर्मचारियों को बरसाती दिया जाना उचित होगा जिस पर सम्मानीय सदस्यों ने भी सहमति दिए जिस पर आज जल विभाग के टेंकर ड्राइवर,पम्प चालको और सुधार कार्य करने वाले कर्मचारियों को बरसाती दिया गया। महापौर विजय देवांगन अध्यक्ष (स्पीकर) अनुराग मसीह द्वारा शहर के विकास के साथ-साथ नगर निगम के कर्मचारियों के प्रति हर जरुरतो का गम्भीरता से ध्यान दे रहे है इनके कार्यो से प्रभावित होकर गर्मी के मौसम में सफाई मित्रों को दानदाता द्वारा पंखा जिसे नगर निगम में महापौर सभापति और पार्षदों के हाथो बाटा गया था एवं उपाध्याय नर्सिंग होम द्वारा सफाई कर्मियों को लगभग 325 बरसाती महापौर,सभापति, डाक्टर रौशन उपाध्याय और पार्षदों के हाथों वितरण किया गया था और कुछ दिनों पहले नगर निगम द्वारा विधुत विभाग के कर्मचारियों को बरसाती दिया गया और आज जल विभाग के कर्मचारियों को भी बरसाती मिला जिसके लिए जल विभाग के कर्मचारियों में एक ने बताया कि सोलह साल हो गए कार्य करते ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी छोटी-छोटी जरुरतो का ख्याल रखा जा रहा है और बारिश के मौसम में हमें बरसाती मिला उसके लिए हम महापौर विजय देवांगन,अध्यक्ष(स्पीकर) अनुराग मसीह,आयुक्त आशीष टिकरिहा जल विभाग सभापति अवैश हाशमी जल अधीक्षक रवि सिन्हा का धन्यवाद कर आभार व्यक्त करते है।
इस मोके पर महापौर ने जल विभाग कर्मचारियों के कार्यो की प्रशंसा किये और कहा कि आप सब परिवार की तरह हो जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करते रहो कार्यो में किसी तरह की लापरवाही न कर कार्यो को बेहतर करने की कोशिश करो जल विभाग सभापति हाशमी अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से कर रहे और आप सबको साथ लेकर चल रहे है ये बड़ी ख़ुशी की बात है।अध्यक्ष(स्पीकर) अनुराग मसीह ने भी जल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशैली की तारीफ किये।
बरसाती वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन अध्यक्ष(स्पीकर) अनुराग मसीह आयुक्त आशीष टिकरिहा,जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी,खाद्य विभाग सभापति कमलेश सोनकर,पार्षद नीलू पवार,राही नारायण यादव,सविता कंवर,पूर्णिमा गजानंद रजक एवं जल अधीक्षक रवि सिन्हा एवं सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर और जल विभाग कर्मचारी उपस्थित थे।