भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भजयुमो प्रदेश महामंत्री श्री संजुनारायण सिंह ठाकुर व भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय ने आज मुख्यमंत्री के नाम राजधानी रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो नेता श्री संजुनारायण सिंह ठाकुर व श्री राजेश पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी और आर्थिक संकट से तंग आ कर मुख्यमंत्री निवास के सामने मदद की गुहार लगाने और फिर आत्मदाह करने वाले भाई हरदेव सिंह जिंदगी और मौत से विगत कई दिनों से जंग लड़ रहे थे और उनकी मृत्यु के उपरांत उनके परिवार उनकी पत्नी और दो बेटी के सामने भी संकट खड़ा है। भाजयुमो ने इन्ही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए हरदेव सिन्हा के परिवार के लिए मानवीय दृष्टिकोण से हरदेव सिंह की पत्नी को शासकीय नौकरी देने। उनकी दो बेटियों के नाम पर पांच पांच लाख रुपये उनके 18 वर्ष के होने तक फिक्स डिपॉजिट करने एवं उनकी निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था करने और हरदेव सिन्हा के परिवार को तत्काल 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है।
भाजयुमो नेता श्री संजुनारायण सिंह ठाकुर व श्री राजेश पांडेय ने कहा कि ह्रदयविदारक इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह दुर्भाग्यजनक है कि इस घटना के बाद भी सरकार कभी हरदेव को मानसिक रूप से बीमार साबित करने लगी रही तो कभी उनके मनरेगा में काम के दिनों का हिसाब देने में जबकि उनकी पत्नी ने बार बार कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं थी। हरदेव सिन्हा के पिता बार बार कहते रहे कि उनका पुत्र बेरोजगारी और भूख से परेशान था। भाजयुमो नेताओं ने सवाल किया कि ऐसा कर सरकार क्या छुपाना चाहती थी अब जब हरदेव जी हमारे बीच नहीं है तो सरकार को संवेदनशीलता के साथ उनके परिवार की सहायता के लिए कदम उठाने चाहिए। भाजयुमो ने जल्द से जल्द हरदेव के परिवार को राहत देने व भाजयुमो की मांग पूरी करने का आग्रह सरकार से किया है।