रायपुर में नगर निगम की टीमों ने लॉकडाउन नियम तोड़कर दुकान चालू रखने वालों की दुकाने सीलबंद की कार्रवाई की
रायपुर। राजधानी रायपुर में नगर निगम की टीमों ने सभी जोनों में लॉकडाउन नियम तोड़कर दुकान चालू रखने वालों की दुकाने बंद कराकर सीलबंद की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही कई दुकान संचालकों पर जुर्माने की राशि वसूली गई। बता दें कि नगर निगम के सभी 10 जोनों की टीमों ने नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देशानुसार जोन स्तर पर जोन के बाजारों में अभियान चलाकर लॉकडाउन नियम तोड़कर दुकान खुली रखने पर संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की।
इस क्षेत्र के कई दुकानों को किया सील
निगम जोन 1 की टीम ने शांता स्वीट्स नामक दुकान के सामानों को जब्त कर दुकान बंद करवाकर ताला लगाकर सील कर दिया। जोन 2 ने देवेन्द्र नगर सेक्टर 2 में लॉकडाउन नियम तोड़कर बिना अनुमति दुकान खोलने पर दुकान को तत्काल बंद करवाया। साथ ही दुकान संचालक सैंडविच जंक्शन पर जुर्माना किया। वहीं पहाड़ी चौक के पास संचालक अम्बर केसरवानी की दुकान को बिना अनुमति लॉक डाउन नियम तोड़ने पर ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया।
शांति नगर में फिजा ब्यूटी पार्लर को कराया बंद
मिलन थाली नामक दुकान को जोन 2 की टीम ने स्टेशन रोड में बिना अनुमति खुलने एवं लॉकडाउन नियम तोड़ने के कारण तत्काल बंद करके ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की। शांति नगर में फिजा ब्यूटी पार्लर नामक दुकान को बिना अनुमति खोले जाने पर निगम ने पुलिस की टीम के साथ बंद करवाया।