रायपुर । प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगने के बाद लोगों ने खुद को अपने-अपने घरों में कैद कर लिया है। लोग कोरोना वायरस से त्रस्त हो चुके हैं और अब बस वैक्सीन आने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ट्वीटर पर एक दोहा चर्चा में बना हुआ है।
राष्ट्रीय न्यूज चैनल के एक पत्रकार संकेत उपाध्याय ने कोरोना वायरस की वैक्सीन पर ट्विटर के जरिए एक दोहा शेयर किया है। लोगों को यह दोहा बड़ा पसंद आ रहा है और इसे वे चटकारे लेकर पढ़ रहे हैं।
उन्होंने लिखा है…
रहिमन वैक्सीन ढूंढिए, बिन वैक्सीन सब सून..
वैक्सीन बिन ही बीत गए, अप्रैल मई और जून..जुलाई, अगस्त भी बीतेगा, रहिमन मत होना उदास..
दूर दूर की दोस्ती, अभी न आना पास..अभी न आना पास, दिल में रखें धैर्य..
न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर..
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों की प्रोफाइल में ये दोहा नजर आ रहा है। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार परेश रावल ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट में यह दोहा शेयर किया है।
आईजी दिपांशु काबरा ने लिखा…
शायराना माहौल में आईजी दिपांशु काबरा कहां पीछे रहने वाले हैं। उन्होंने भी अपने तरकश से दो पंक्तियां दे मारी। पत्रकार संकेत उपाध्याय के दोहे को बिलासपुर रेंज आईजी दिपांशु काबरा ने भी री-ट्वीट किया। उन्होंने उसी अंदाज में दो पंक्तियां भी लिखी…
रहिमन पर्ची फाइन की, तैयार रखी जाए,
कहीं किसी मोड़ पे, #COVIDIOT दिख जाए।