हरदेव सिंन्हा की दर्दनाक मौत पर आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की रायपुर जिला संगठन मंत्री अन्नू अरुण सिंह ने उठाये गम्भीर सवाल

हरदेव सिंन्हा की दर्दनाक मौत पर आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की रायपुर जिला संगठन मंत्री अन्नू अरुण सिंह ने उठाये गम्भीर सवाल

जैसा कि पिछले दिनों धमतरी जिले के हरदेव सिन्हा ने मुख्यमंत्री निवास के सामने बेरोजगारी से परेशान हो कर आत्मदाह करने की कोशिश कर आग लगा ली थी अंततः कल उसने हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली ।।
अन्नू सिंह ने प्रदेश सरकार से इस हादसे पर सवाल खड़े करते हुए कहा आखिर #हरदेवसिन्हा ने दम तोड़ दिया #न्याययोजना का डंका पीटने वाली सरकार नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की बात करने वाली सरकार चुनाव जीतने के बाद #2500_रुपये #बेरोजगार युवकों को देने वाली सरकार कितनी अक्षम निकली यह हरदेव सिन्हा की मौत नही बल्कि दम तोड़ती उस व्यवस्था की मौत है उस विश्वास की मौत है जिसपर यकीन कर प्रदेश का हर युवा छला गया नए रोजगार देने की बात तो दूर दो वर्ष पूर्व जिस रोजगार के लिए प्रदेश भर में हजारों युवाओ ने प्रतियोगी परीक्षा दी इंटरव्यू दिया उनकी नियुक्तियां भी रोक दी गई
#क्या यही है नवा छत्तीसगढ़..
#क्या ऐसे ही गढ़ेंगे नवा_छत्तीसगढ़

दोषी कौन सरकार ने इस बेरोजगार युवक को #मानसिकरोगी बताने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जांच समिति बनाई घटना को 24 दिन बीते जांच रिपोर्ट तो नही आई बल्कि झूठ के सिंघासन पर बैठी सरकार की लचर व्यवस्था ने एक बेरोजगार युवक की जान ले ली उससे ज्यादा अफसोस यह खबर मात्र एक अखबार के कोने की खबर बन कर रह गई बाकी अखबार शायद #रोकाछेका की वजह से जगह नही दे पाए..

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *