नवनिर्मित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में सोमवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मंगलवार को नए मरीजों में दो अंग्रेजी शराब दुकान, तीन ग्रामीण बैंक पेण्ड्रा के कर्मचारी व चार श्रमिक शामिल
नवनिर्मित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में सोमवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. आज मिले नए मरीजों में दो अंग्रेजी शराब दुकान, तीन ग्रामीण बैंक पेण्ड्रा के कर्मचारी व चार श्रमिक बताए जा रहे हैं. इस रिपोर्ट की भनक लगते ही जिले में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी के दौर में एहतियातन जिले में रोजाना कोरोना टेस्ट किए जा रहे है. आम लोगों के साथ-साथ लगातार सरकारी कर्मचारियों के भी टेस्ट किये जा रहे हैं. लेकिन आज दोपहर आई रिपोर्ट में अंग्रेजी शराब दुकान के दो और ग्रामीण बैंक के तीन कर्मचारी व चार श्रमिक पॉजिटिव पाये गए हैं. वहीं चार पॉजिटिव श्रमिक मरवाही ब्लाक के ग्राम मरकेनि के हैं।
शराब दुकान व बैंक में बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है और शराब दुकान में तो देर रात तक मदिरा प्रेमियों का हुजूम उमड़ता है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन जगहों पर कॉटेक्ट ट्रेसिंग करना कठिन होता है. फिर भी विभाग इनके कॉटेक्ट ट्रेसिंग कर आगे टेस्ट करने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले पुलिस थाना गौरेला और जनपद पंचायत पेण्ड्रा के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे।
इधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि अब जिले की स्थिति गंभीर हो गई है. शराब दुकान और बैंकों में भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. अगर यहां सावधानी नहीं बरती गई तो स्थिति और भयावह हो सकती है. बहरहाल पेण्ड्रा अंग्रेजी शराब दुकान और ग्रामीण बैंक सील कर दिया गया है।