छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने आज ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार की उपस्थिति में राजधानी स्थित केयूर भूषण स्मृति परिसर स्थित बोर्ड के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उन्हें नये सौंपे गए दायित्वों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती करूणा शुक्ला, महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी, छत्तीसगढ़ हाथकरघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, रूचिर गर्ग ने भी श्री तिवारी से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री तिवारी ने बोर्ड की संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ली। इस अवसर पर खादीग्राम तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक राजेश सिंह राणा और बोर्ड के अन्य अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।