गोबर खरीदने वाली देश की पहली छत्तीसगढ़ सरकार है – अंकित बागबाहरा

गोबर खरीदने वाली देश की पहली छत्तीसगढ़ सरकार है – अंकित बागबाहरा

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ की पहली निर्वाचित सरकार कांग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली की छुट्टी घोषित कर पूरे प्रदेश वासियों का दिल जीत लिया , कर्जा माफी,2500 रुपये समर्थन मूल्य,जल कर माफ,शिक्षा कर्मियों का संविलियन,400 यूनिट तक कि बिजली खपत में बिजली बिल आधा,4000 रुपये में तेंदुपत्ता खरीद,ए पी एल कार्ड बनवा सभी वर्गों को 10 रुपये किलो चावल की उपलब्धता जैसे कई जन कलाकारी फैसले ले वर्तमान माटीपुत्र, किसानपुत्र भूपेश बघेल जी की सरकार ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कर लिया है ।। 


इसी कड़ी में कई कदम आगे बढ़ते हुए वर्तमान कांग्रेस सरकार ने रामवन पथ गमन को संजोने का कार्य शुरू किया है, और आज हरेली के पावन पर्व में गोधन न्याय योजना के रूप में ग्रामीण अर्थव्यवस्था हेतु नया क्रांतिकारी कदम उठाते हुए गोबर खरीदने का कार्य भी प्रारंभ किया जो कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा । और रासायनिक खाद से सस्ता जैविक खाद जिससे जमीन की प्राकृतिक रूप से उर्वरकता बढ़ेगी ,और वर्मी कंपोज्ड खाद की खरीद बिक्री भी बढ़ पाएगी ।।  नरवा, गरवा, घुरुआ,बॉड़ी परियोजना में रोका छेका हेतु भी ये कदम एक बड़ा कदम साबित होगा ।। 
      राम के नाम पर वोट मांगना और गौ माता के नाम पर राजनीति करने वालों के ऊपर वर्तमान कांग्रेस सरकार की राम वन गमन पथ योजना और गौधन न्याय योजना एक जोरदार तमाचा होगी,और असली रामराज की परिकल्पना को वर्तमान भूपेश बघेल जी की सरकार ही साबित कर रही है । अंकित बागबाहरा ने बताया कि बागबाहरा विकास खंड के मॉडल गौठान पंचायत जोरातराई रैताल में खेती के समस्त औजारों की विधि विधान से पूजा अर्चना कर,गौमाता की पूजा कर नियमानुसार बरदिया के हाँथ से दशमूल कांदा, बन गोंदली,कलियारी कांदा से उसका सेवन कर निरोगी रहने का आशीर्वाद भी प्राप्त किया 

 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बसंता ठाकुर,जनपद सदस्य धरमोतीन,सरपंच माखन सोन ने भी संबोधित किया संचालन संजीव तिवारी ने किया तत्पश्चात वृक्षारोपण भी कर गोधन न्याय योजना की शुरुआत करते हुए तीन माताओं से उनके लाये हुए गोबर की खरीदी कर गोधन न्याय योजना की विधिवत शुरुआत भी की गई , अंकित बागबाहरा ने इस अवसर पर गेड़ी भी चला कर ग्रामीण खेल कूद का आनंद लिया । कांग्रेस सरकार की इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों की आय में वृद्धि,पशुधन की खुली चराई में रोक,जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देना,द्विफसलीय क्षेत्र विस्तार की कोशिश,स्थानीय स्वसहायता समूह को रोजगार के अवसर,स्थानीय स्तर पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना,विषरहित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता व सुपोषण आदि ।। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपसरपंच भूपेंद्र ध्रुव,बलराम ध्रुव,पंच चतुर सिंह,संजीव तिवारी,पप्पू सबर,बहुर सिंह,शांतिलाल,कृष्ना साहू,अमर ध्रुव,इतवारी विश्वकर्मा,हरिराम सबर,खोलबाहरा सबर,किशन निर्मलकर,अमित दीवान,ईश्वर साहू,फगनी बाई यादव,जिरमत यादव आगेश्वरी ध्रुव व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *