गृह मंत्री ने गरियाबंद जिले में गोधन न्याय योजना का किया शुभारंभ

गृह मंत्री ने गरियाबंद जिले में गोधन न्याय योजना का किया शुभारंभ
 पशु पालकों के आय में होगी वृद्धि: मंत्री श्री साहू
रायपुर, 20 जुलाई 2020/ गृह मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी श्री ताम्रध्वज साहू ने आज गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम द्वारतरा में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री अमितेष शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मंत्री श्री साहू ने कहा कि आज हरेली त्यौहार के अवसर पर गोधन न्याय योजना के नाम से अभिनव योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना से पशुपालकों के आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही खरीफ तथा रबी फसलों की सुरक्षा, जैविक खाद से भूमि स्वास्थ्य में सुधार और स्थानीय महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ के परम्परागत कृषि यंत्रों की पूजा भी किए।
गरियाबंद जिले में 86 हजार 570 किसान परिवार है, जो एक लाख 42 हजार 590 हेक्टेयर जमीन में खेती किसानी करते हैं। जिले में 2 लाख 53 हजार 229 गोवंश एवं 26 हजार 546 भैसवंश पशुधन है। जिले में निर्मित 48 गौठानों में 43 हजार 865 पशुधन की आवाजाही है। आज हरेली त्यौहार के दिन 24 गौठान ग्रामों में गोधन न्याय योजना प्रारंभ की जा रही है, जिसमें 2 रूपए प्रति किलों की दर से गोबर खरीदा जायेगा। ग्राम द्वारतरा में 419 पशुधन है, जिनसे प्रतिदिन लगभग 2 हजार किलो गोबर की प्राप्ति होगी, इससे पशुपालकों तथा चरवाहों को 4 हजार रूपए प्रतिदिन आमदानी होगी।
राज्य सरकार की माहत्वकांक्षी योजना गरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के 15 प्रतिशत पंचायतों में 48 गोठान निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया। इन गौठानों में विगत वर्ष हरेली त्यौहार के दिन से ही पशुधन के उपयोग हेतु कार्य प्ररंभ किये गए। जिले में द्वितीय चरण में 84 गौठान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। माह मार्च 2021 तक जिले से सभी 336 ग्रामपंचायतों में गौठान निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *