इको क्लब के सहयोग से शाला परिसर में किया जाएगा वृक्षारोपण

इको क्लब के सहयोग से शाला परिसर में किया जाएगा वृक्षारोपण
 
 
रायपुर, 19 जुलाई 2020/ प्रदेश में स्कूलों के इको क्लब के सहयोग से सभी शासकीय स्कूलों में वृक्षारोपण और किचन गार्डन का कार्य किया जाएगा। प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्री जितेन्द्र शुक्ला ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, डाईट के प्राचार्यों और जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन को शाला परिसर में वृक्षारोपण और किचन गार्डन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश में कहा गया है कि राज्य के शासकीय स्कूलों में वर्षा ऋतु के दौरान परिसर में वृक्षारोपण और किचन गार्डन के लिए बेहतर समय होता है। इस वर्ष अभी स्कूल बंद हैं पर आगे जब खुलेंगे तो परिसर हरा-भरा होना चाहिए। इसके लिए इको क्लब के सदस्यों और समुदाय से स्कूल के विकास में रूचि लेने वाले सदस्यों के साथ मिलकर शाला में आवश्यकतानुसार विभिन्न पौधे का चयन किया जाए। वन विभाग और निकट की नर्सरी से पौधे लेकर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। वृक्षों की सुरक्षा और देखभाल के लिए इको क्लब के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी जाए।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *