कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाये कई आरोप

कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाये कई आरोप

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या पीएम केयर के पैसे का इस्तेमाल अब चुनी हुई कांग्रेस पार्टी की सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है ?  पीएम केयर्स धर्मार्थ ट्रस्ट के बारे में कोई और जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. भारत में ट्रस्ट, इंडियन ट्रस्ट एक्ट, 1882 के तहत काम करते हैं. किसी भी धर्मार्थ ट्रस्ट के लिए यह जरूरी होता है कि उसकी एक ट्रस्ट डीड बने जिसमें इस बात का स्पष्ट जिक्र होता है कि वह किन उद्देश्यों के लिए बना है, उसकी संरचना क्या होगी और वह कौन-कौन से काम किस ढंग से करेगा. फिर इसका रजिस्ट्रेशन सब रजिस्ट्रार के यहां कराना होता है. पीएम केयर्स फंड की ट्रस्ट डीड, बायलॉज और इसका रजिस्ट्रेशन कब हुआ, ये जानकारियां सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन इस ट्रस्ट में दान की बरसात होने लगी है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे इस फंड को बनाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस नए फंड की आवश्यकता क्या थी? क्योंकि इसी तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) पहले से काम कर रहा है. पाकिस्तान से विस्थापित लोगों की मदद करने के लिए जनवरी, 1948 में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पहल पर इसकी स्थापना की गई थी. उसके बाद से हर आपदा की स्थिति में और सामान्य समय में भी आम लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इससे मदद की जाती है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष भी एक ट्रस्ट के तौर पर काम करता है और इस ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं. वे संबंधित अधिकारियों की मदद से इस ट्रस्ट का प्रबंधन करते हैं. नए ट्रस्ट में कौन से अधिकारी होंगे, इसके बारे में जानकारी नहीं है. कांग्रेस प्रदेश सचिव ने राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि जब पीएम केयर फंड में जमा पैसों का कोई आडिट नही होगा तो गलत इस्तेमाल हो सकता है।

बंजारे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले एक माह से राजस्थान में विधायक की खरीद फरोख्त चल रही है, 20 करोड़ में एक एक विधायको को खरीद फरोख्त की बात सामने आई है जिस तरह ओडियो वायरल हुआ है, उससे साफ है कि बीजेपी, कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने काम कर रही है- एक और जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था वहीं भाजपा सरकार मध्यप्रदेश में सरकार गिराने का काम करती रही चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया, कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है, लेकिन इनसे लड़ने की बजाए सरकारें गिराने का काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। कही ऐसा तो नही की पीएम केयर का पैसा विधायको को खरीदने के लिए किया जा रहा हो?

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *