3 जुलाई से आम आदमी पार्टी का आमरण अनशन अनवरत जारी….आज 15 वां दिन भी आम आदमी पार्टी का अनशन जारी

3 जुलाई से आम आदमी पार्टी का आमरण अनशन अनवरत जारी….आज 15 वां दिन भी आम आदमी पार्टी का अनशन जारी

आमरण अनशन के 15 वे दिन राजनांदगांव जिला के पदाधिकारियों ने रायपुर आकर एकदिवसीय अनशन पर बैठ कर समर्थन दिया

आम आदमी पार्टी अपनी मांगों को लेकर लगातार पन्द्रह दिनों से आमरण अनशन पर है परंतु प्रदेश की भुपेश सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नही दिखी ।

विगत छः दिनों से अनशन पर बैठे पार्टी प्रवक्ता देवलाल नरेटी ने कहा जिस प्रकार सरकार मौन धारण किये हुए है तो ये पूछना चाहते है कि जैसे एक बेरोजगार ने मुख्यमंत्री निवास के सामने अपने ऊपर आग लगा कर देह त्यागने की कोशिश की थी क्या भुपेश जी चाहते है कि शिक्षक भी जो अपनी मांगो को लेकर कुछ इसी तरह का कदम उठाए ??

तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि बड़ी विडंबना है छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश में बगैर वित्तीय संकट के चयनित शिक्षकों को वित्तीय संकट का बहाना बना कर नियुक्ति न देना अनुचित है आम आदमी पार्टी शिक्षा के प्रति गम्भीर है व जब तक इनकी नियुक्ति नही करेगी भुपेश सरकार हमारा ये अनशन जारी रहेगा
आज के इस आमरण अनशन को समर्थन देने राजनांदगांव जिले से संदीप राणा प्रदेश सह संगठन मंत्री के साथ जिला अध्यक्ष खेमराज वर्मा, जिला सचिव यीशू चांदने,प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रमिक विकास संगठन निलेश यादव, विस महिला विंग अध्यक्ष धनवंतरि मिश्रा विस मोहित यादव,इब्राहिम खान आदि उपस्थित थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *