विद्युत आपूर्ति सेवा के बहाली एवं कनिष्ठ अभियंता के स्थानांतरण पर मानवीय आधार पर पुनर्विचार करने हेतु जांगड़े ने सीएम को लिखा पत्र
मंदिर हसौद न्यूज/ परमानंद जांगड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने हसौद विद्युत वितरण केंद्र एवं चंदखुरी विद्युत वितरण केंद्र की विद्युत आपूर्ति सेवा सुधार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगाई गुहार ।
विभागीय अधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया जिसमें अब्दुल हक एम.डी. सीएसपीडीसीएल ,शिव कुमार गुप्ता, डी. ई. को पत्र लिखकर दोनों वितरण केंद्र में विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही असुविधा परेशानी , ब्लेक आऊट घंटो बिजली गुल होने पर मरम्मत दुरुस्ती की समस्याओं में हो रही अड़चन को लेकर विद्युत सेवा सुधार बहाली दुरुस्त करने का आग्रह किया है।जांगड़े ने उपेंद्र वैष्णव कनिष्ठ अभियंता मंदिर हसौद का स्थानांतरण पर पुनर्विचार करके निरस्त करने की मांग किया है ,जांगड़े ने क्षेत्र में हो रही विद्युत विभाग एवं उपभोक्ताओं के वास्तविक समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया है ।उन्होंने पूरे तर्क के साथ हो रही विद्युत आपूर्ति सेवा सुधार पर क्रियान्वयन समस्याओं को सामने रखा है ।
मंदिर हसौद विद्युत वितरण केंद्र में लगभग 19 गांव आती है ,जिसमें लगभग 12000 हजार उपभोक्ता है । जिसके लिए विद्युत सुधार सेवा में पांच लाइनमैन की तैनाती किया गया है , जिनके भरोसे विद्युत आपूर्ति सेवा एवं सुधार कार्य संचालित हो रहे है।जो कि उपभोक्ता के अनुपात में कर्मचारियों की तैनाती बेहद कम है क्योंकि उक्त क्षेत्र कमर्शियल विद्युत उपभोक्ता की संख्या भी काफी अधिक है।
तथा चंदखुरी विद्युत वितरण केंद्र में लगभग 17 गांव आता है जिसमें 8000 विद्युत उपभोक्ता है। जिसमें मात्र एक कर्मचारी की तैनाती किया गया है वह भी अधिकतर अस्वस्थ रहते हैं बाकी पूरा सेटअप ऑफिस कर्मचारी सहित लाइनमैन पूरा खाली पड़ा है जिसके कारण चंदखुरी विद्युत वितरण केंद्र में काफी बिजली की आपूर्ति सेवा बहाली की समस्या बनी हुई है । चंदखुरी विद्युत वितरण केंद्र में कर्मचारी नहीं होने से सेवा एवं सुधार कार्य में मंदिर हसौद विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ कर्मचारी सेवा एवं सुधार कार्य को अंजाम दे रहे हैं ।जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठाना पड़ता है।
जिसका निराकरण पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती तथा सुविधा देने से उक्त समस्या का हल एवं निराकरण संभव हो पाएगा, ना कि सेवाभावी ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को हटाकर समस्या से निजात नहीं पाया जा सकता। इस प्रकार काम करने वाले अधिकारियों को राजनीतिक कारणों से हटाए जाने से और भी विभाग में काम कर रहे हैं कर्मचारी अधिकारियों का मनोबल गिरेगा क्योंकि यह विभाग देश की सेना की तरह काम करता है जिसमें हमेशा खतरा बना रहता है, धूप छांव पानी बिजली हर परिस्थितियों में उपभोक्ताओं के लिए सुगम बिजली आपूर्ति पहुंचाना उन लोगों का उद्देश्य होता है जिसकी समस्याओं को भी समझना जरूरी है।