स्वस्थ होकर काम में वापस लौटने पर यातायात पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और अन्य स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
रायपुर। कोरोना वायरस की चपेट में आने से समाज का कोई वर्ग नहीं बचा है. सबसे ज्यादा खतरा अग्रिम मोर्चा में तैनात स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस वाले हैं. भनपुरी यातायात थाना में तैनात तिलक राम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनके स्वस्थ होकर काम में वापस लौटने पर यातायात पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और अन्य स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
आरक्षक तिलक राम के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चा पर तैनात अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के यातायात पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर व अन्य स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर ‘कोरोना से डरना नहीं, इसे हराना है’ की अपील की. साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने, बार-बार साबुन या हैंडवाश से हाथ धोते रहने और सामाजिक एवं भौतिक दूरी बनाए रखने को लेकर अपील की गई.