नगर निगम कमिश्नर ने होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को दी समझाइश, कहा- स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का करें पालन….नियम के उल्लंघन होने पर कार्र्वाई की जाएगी
रायपुर। नगर निगम रायपुर मुख्यालय में मंगलवार को आयुक्त सौरभ कुमार ने निगम क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली. इसमें आयुक्त ने छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत होरा, सचिव उमेर ढेबर, मिक्की दत्ता, शादी अहमद सहित 43 होटल रेस्टोरेंट एवं कैफे संचालकों को कोविड 19 के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम करने के निर्देश दिए. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिये गए सभी निर्देशों का व्यावहारिक पालन अपने स्टाफ, परिवार सहित नगरवासियों की सुरक्षा के लिए करने की समझाइश दी.
आयुक्त कुमार ने बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट ऐसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं होटल, रेस्टोरेंट, कैफे संचालकों को कहा कि सभी होटल, रेस्टोरेंट व कैफे संचालक अपने संस्थानों में सामाजिक दूरी के सिद्धांत, मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के नियम एवं सेनेटाईजर का उपयोग किया जाए. आयुक्त ने स्पष्ट हिदायत दी कि होटल, रेस्टोरेंट, कैफे खोलने एवं बंद करने के लिए रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार निर्धारित समय का सभी होटल, रेस्टोरेंट, कैफे के संचालक रायपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से परिपालन करना सुनिश्चित करें, नियम के उल्लंघन होने पर कार्र्वाई की जाएगी.