लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रूद्र गुरू ने मारवाही गौरेला पेन्ड्रा जिले को नल जल योजना के तहत 14 टंकियों की दी सौगात।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रूद्र गुरू ने मारवाही गौरेला पेन्ड्रा जिले को नल जल योजना के तहत 14 टंकियों की दी सौगात।

आज एक दिवसीय दौरे पर लोक स्वास्थ्य मंत्री रूद्र गुरू गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले पहुंचे मंत्री के साथ जिले के प्रभारी प्रदेष उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केषरवानी, षहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेष प्रवक्ता अभयनारायण राय, छ0ग0 असंगठित मजदूर कांग्रेस के आलोक पाण्डे भी थे सर्वप्रथम गौरेला पहुंचकर विश्राम गृह में मंत्री रूद्र गुरू ने जिलाधीष पुलिस अधिक्षक एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और नवगठित जिले में विभाग के कार्यो की स्थिति का अवलोकन एवं समीक्षा किया उन्होंने अधिकारियों को आदेषित किया कि नवगठित जिले में नल-जल को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाष्त नहीं कि जायेगी।


विभागीय बैठक के पष्चात माननीय मंत्री रूद्र गुरू ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिले में चल रहे चाय चौपाल में भाग लिया ग्राम सेमरा भदौरा में प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी उपस्थित थे जहा चौपाल के माध्यम से जन समस्याओं को लेकर आवेदन संगठन के कार्यकर्ता प्राप्त कर रहे थे। चौपाल को संबोधित करते हुए मंत्री रूद्र गुरू ने तत्काल वहा नल-जल योजना की टंकी एवं बी.पी.एल. एवं ए.पी.एल. हितग्राहियों के घरों में नल कनेक्षन घर के अंदर तक पहुंचा देने को आदेषित किया उसके पष्चात ग्राम जोगीसार एवं ग्राम बेलपान में भी मंत्री जी ने चाय चौपाल में भाग लिया ग्राम जोगी सार में चार मोहल्ले में चार टंकियों की निर्माण की घोशणा की उसी प्रकार ग्राम बेलपत में भी टंकी निर्माण की घोशणा की गई कुल 14 टंकियों की निर्माण की घोशणा माननीय लोक स्वास्थ्य मंत्री जी ने की जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य षुभम पेंन्ड्रो, के गृह ग्राम मनौरा झावर, नेवरा नवापारा, गौरखेड़ा, षिवनी प्रमुख है जिला पंचायत सदस्यों के मांग पर नल जल योजना की घोशणा की गई वही ग्राम खोडरी का कार्य पूर्ण हो चुका है उसे तुरंत प्रारंभ करने का आदेष मंत्री जी ने दिया।
मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को संगठित रहकर कार्य करने एवं भूपेष बघेल सरकार की योजनाओं एवं 15 माह की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने की अपील की मंत्री जी ने यह भी कहा कि मारवाही का उप चुनाव कांग्रेस भुपेष सरकार के कार्यो के बल पर निष्चित जितेगी और नये जिले गौरेला-पेन्ड्रा-मारवाही का विकास योजनाबद्ध किया जावेगा उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द दोबारा दौरे पर आयेगे और कार्यो की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी लेंगे।
मंत्री जी के साथ जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक, प्रषांत श्रीवास सभी जिला पंचायत संदस्य जनपद अध्यक्ष गण संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिला पंचायत सदस्य राजेष्वर भार्गव, राज मंहत, राजकुमार अंचल विनय जांगड़े, राम सनेही, आदि उपस्थित रहे वही बिलासपुर छ0ग0 भवन में समाज के प्रमुख लोगों ने गुरू गोसाई का स्वागत किया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *