बैठक मुख्यमंत्री निवास में अब से कुछ देर में….कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता केसी वेणुगोपाल रहेंगे मौजूद
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मचे सियासी संग्राम के बीच आज कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में अब से कुछ देर में होगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे. उनकी मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में सरकार को किस तरह से बचाकर रखना है, पायलट की क्या भूमिका है, क्या भूमिका रहेगी इस चर्चा होगी. हालांकि इस बैठक में सचिन पायलट के साथ उनके समर्थक विधायक रहेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ.
राजस्थान में कांग्रेस दो धड़ों में बंट चुकी है, ऐसे में हर किसी की ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं. सचिन पायलट के गुट का दावा है कि उनके साथ करीब 30 विधायक हैं, जबकि और भी साथ आ सकते हैं. और जल्द ही ये विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंप सकते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस इस दावे को नकार रही है, लेकिन रविवार रात को अशोक गहलोत के आवास पर हुई बैठक में सिर्फ 75 के करीब ही कांग्रेस विधायक पहुंच पाए, जिसने कांग्रेस को सतर्क कर दिया है.