राजधानी रायपुर में पहली बार गुंडे और निगरानी बदमाशों का नया डेटाबेस
वेबडेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार गुंडे और निगरानी बदमाशों का नया डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसमें उनके नाम, पते और मोबाइल के साथ पैनकार्ड नंबर, बैंक खाते का डिटेल और घर के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर देना होगा। इसके लिए आज सभी थानों में बदमाशों की क्लास लगायी गई। थाने में आकर सभी बदमाश द्वारा प्रोफार्मा में जानकारी दिया गया। यह डेटाबेस कागज और डायरी के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफार्म में भी सुरक्षित रखा जाएगा।
एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बिगाडऩे वाले गुंडे-निगरानी बदमाशों, चाकूबाज और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।