लोक अदालत, आरबीआई गवर्नर का बयान
रायपुर। आज देश राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश का खुलासा, गहलोत का बयान, कांग्रेस सांसदों की बैठक, राहुल गांधी को लेकर उठी मांग, ई-लोक अदालत, आरबीआई गवर्नर का बयान, असम में बाढ़ जैसी।
राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश
राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश होने का खुलासा हुआ है. यह खुलासा राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जाँच में हुआ. एसओजी ने मामले में एक नंबर को सर्विलांस पर डाल रखा था. इस नंबर पर हुई बातचीत में यह तथ्य सामने आए हैं कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देने की कोशिश हुई है. वहीं एसओजी ने बीजेपी के दो नेताओं को गिरफ्तार भी किया. इधर इस पूरे मामले के खुलासे के बाद से सियासी हड़कंप मच गया है. आज इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता की.सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, जनता की सरकार है. और हमें यह पूरा विश्वास है कि जनता की इस सरकार को कोई भी ताकत नहीं गिरा सकती है. हम 5 वर्षों तक सरकार चलाएंगे।
सोनिया गांधी ने ली कांग्रेस सांदसों की बैठक
राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की उठी मांगकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक की. इस बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और कोरोना महामारी के हालात पर चर्चा की गई, हालांकि इस दौरान कई सांसदों ने यह मांग की कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में के सुरेश, अब्दुल खालिक, गौरव गोगोई और कुछ अन्य सांसदों ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह फिर से पार्टी की कमान संभालें.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज सातवें एसबीआई बैंकिग एंड इकोनोमिक्स कॉन्क्लेव को संबोधित किया. इस मौके पर आरबीआई गवर्नर ने कहा, ”कोरोना वायरस पिछले 100 सालों में सबसे खराब स्वास्थ्य और आर्थिक संकट है जिसने उत्पादन और नौकरियों पर नेगेटिव प्रभाव डाला है. इसने दुनिया भर में मौजूदा व्यवस्था, श्रम और कैपिटल के मूवमेंट को कम किया है.” उन्होंने कहा कि ”भारतीय रिजर्व बैंक ने हमारे आर्थिक तंत्र को संरक्षित रखने, मौजूदा संकट में अर्थव्यवस्था को सहयोग देने के लिए कई कदम उठाए हैं.”
पहली बार ई-लोक अदालत का आयोजन
छत्तीसगढ़ के न्यायिक इतिहास में आज के दिन को हमेशा याद रखा जाएगा. क्योंकि न्यायिक इतिहास में आज पहली बार राज्य स्तर पर ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोक अदालत में ऑनलाइन सुनवाई चल रही है. इस सुनवाई के लिए पक्षकारों, वकीलों को अदालत आने की जरूरत नहीं पड़ी है. घर बैठें पक्षकार आपसी सहमति से प्रकरण को निराकृत करा रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने ई-लोक अदालत के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई को आयोजित ई-लोक अदालत में हाईकोर्ट सहित प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की 200 से अधिक खंडपीठों में 3 हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई की जा रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली सहित उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान के भी आसार बन रहे हैं. बारिश अगले से दो से तीन दिनों तक लगातार होने की संभावना है. दूसरी ओर असम में भारी बारिश बाढ़ के हालात बने हुए है. बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. असम में शुरुआती दिनों से हो रही लगातार बारिश बाढ़ से हाल-बेहाल है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य भर में अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है।