लांचपैड किये तैयार, भारत अलर्ट

लांचपैड किये तैयार, भारत अलर्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में भारतीय सेना ने शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. मीडिया से बातचीत करते हुए जीओसी डीविजन के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और पाकिस्तानी करेंसी बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि हमें जो खुफिया जानकारी मिल रही है उसके अनुसार 250-300 आतंकी हमारी सीमा में घुसने के लिए लांच पैड तैयार किए हैं. लेकिन हम उनके मकसद को कामयाब नहीं होने देंगे.जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि आज सुबह सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह सैनिकों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए. साथ ही जनरल वत्स ने बताया कि मौके से दो एके-47 राइफल और युद्ध में इस्तेमाल की जाने जैसी सामग्रियां जब्त की गईं.जनरल वीरेंद्र वत्स ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों से 12 मैगजीन, 2 एके 47 असॉल्ट रायफल, कुछ हथगोले मिले हैं. इसके अलावा आतंकियों के पास से पाकिस्तानी मुद्रा में लगभग 1.5 लाख रुपये भी मिले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है.गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बीती रात जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकारण गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे कोठा इलाके में पाकिस्तान की ओर से सीमा चौकी पर गोलीबारी हुई, जिसका अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दोनों ओर से सुबह सवा चार बजे तक गोलीबारी होती रही. हालांकि इसमें भारतीय पक्ष को किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *