रमन सिंह जी एसी बंगले से बाहर निकलिये और मजदूर किसानों से मिलिये : सुरेन्द्र शर्मा

रमन सिंह जी एसी बंगले से बाहर निकलिये और मजदूर किसानों से मिलिये : सुरेन्द्र शर्मा
रमन सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस का जवाबी हमला
रायपुर/09 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि डॉ साहब बंगले के ए सी से बाहर निकलिए और गांव जाइये आपको विकास की चिड़िया चहचहाते हुए दिखाई देगी। 2500 रू. धान का भाव मिला है किसान सावन की मस्ती में अरपा पैरी के धार के गीत गा रहा है।
किसानों का कर्जा माफ हुआ तो छत्तीसगढ़ का किसान आत्महत्या करने की जगह अधिक फसल उगाने की सोच रहा है।
थोड़ा बाजार घूम आइए जहां देश मे व्यापार ठप्प है जबकि छत्तीसगढ़ के व्यापार में रौनक है क्योंकि किसान के जेब में लगभग चालीस हजार करोड़ रुपया आया है। और उससे वे छत्तीसगढ़ की जीएसटी की रफ्तार बढ़ा रहे है। मोटर और मोटर सायकिल की बिक्री देश में औसतन सबसे आगे है।
सुरेन्द्र शर्मा ने आगे कहा कि आप बस्तर चले जाइये जिन किसानों को अधिग्रहित की गई जमीन वापस मिली है उनसे पूछिये विकास की चिड़िया कहाँ है? वे स्वयं कोयल की तरह कूकने लगेंगे।
जरा बाहर तो निकलिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता, संगीत, व्यंजन, तीज त्योहार कुलाचें भर रहा है।
अगर आपकी निगाह में कमलविहार विकास है, स्काई वाक के बिना विकास की चिड़िया मर जाएगी, मोबाइल के बिना विकास संभव नहीं है तो यह आपकी भ्रांति है।
कोरोना के इस संकट काल में छत्तीसगढ़ का रिकव्हरी रेट 80.6 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर सिर्फ 0.5 प्रतिशत है।
शर्मा ने आगे कहा कि मनरेगा और वनोपज संग्रहण में छत्तीसगढ़ का प्रथम स्थान है, बेरोजगारी की दर में कमी आई है।
विकास की चिड़िया गांव-गांव शहर-शहर जंगल-जगंल घूम-घूम कर मंगल गीत गा रही है किंतु आपने आंख कान बन्द कर रखे है तो चिड़िया वह भी विकास की दिखना तो मुश्किल ही है। आपको विकास की चिड़िया दिखाई भी देगी और उसकी चहचहाहट भी सुनाई देगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *