भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ की ऑल इंडिया व्हर्चुअल संवाद सम्पन्न हुई
रायपुर/07 जुलाई 2020। देश भर के हजारों लोग घर बैठे ही शामिल हुए इस वर्चुअल संवाद रैली में, जांजगीर-चांपा जिले में भी श्रीमती अनुराधा शुक्ला के मार्गदर्शन में सैकड़ों लोगों ने की सहभागिता।
सक्ति-बेटी बचाओ बेटी पढाओ की राष्ट्रीय व्हर्चुअल संवाद का आयोजन 07 जुलाई को किया गया,जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी. एल. संतोष ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय और राज्य समिति के सदस्यों को संबोधित किया,इस दौरान डॉ राजेंद्र फड़के (राष्ट्रीय संयोजक, बेटी बचाओ बेटी पढाओ) और तरुण चुग (राष्ट्रीय सह-संयोजक, बेटी बचाओ बेटी पढाओ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव) प्रमुख उपस्थित रहे,वहर्चुअल रैली लगभग 90 मिनट तक चली।
राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजेंद्र फड़के ने सभी का स्वागत किया और सभी को संवाद की मुख्य भूमिका से अवगत करवाया |
उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य राज्यों के संयोजकों ने लॉक डाउन अवधि के दौरान की गई गतिविधियों की जानकारी दी,बीएल संतोष ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ टीम द्वारा जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों की सराहना की,श्री संतोष
ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला,और कहा कि इस अभियान ने जन्म के समय बेहतर लिंग अनुपात और समग्र महिला सशक्तीकरण देश में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। संतोष जी ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह अभियान नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में नए मील के पत्थर स्थापित करने के लिए आगे जारी रहना चाहिए। राष्ट्रीय वर्चुअल रैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों ने सहभागिता की, जांजगीर चांपा जिले में भी संयोजक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने कार्यक्रम की जानकारी पूर्व से ही अपने सभी मंडलों में प्रसारित कर दी थी जिससे सैकड़ों की संख्या में लोग इस वर्चुअल संवाद रैली में शामिल हुए तथा सभी ने इस कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया