छत्तीसगढ़ के हायर सेंकेण्डरी स्कूल एवं हाई स्कूल के प्रथम दस बच्चों को एक-एक लेपटॉप देने की घोषणा -विधि प्रकोष्ठ
रायपुर / 06 जुलाई 2020। एआईसीसी के विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तन्खा ने विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुब,े अधिवक्ता उच्च न्यायालय, बिलासपुर के निवेदन पर छत्तीसगढ़ के हायर सेंकेण्डरी स्कूल के इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में प्रथम दस में शामिल बच्चों को एक-एक लेपटॉप एवं हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों में प्रथम दस में शामिल बच्चों को एक-एक टेबलेट देने की घोषणा की है। उक्तसंदर्भ में विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को लिखे पत्र में कहा है कि आपने छत्तीसगढ़ विकास के लिए अतुल्नीय कार्य किया है, आपके कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश लिप्त नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, मै प्रदेश के बच्चो को जो कोरोना काल में भी पढ़ाई कर उच्च स्थान प्राप्त किये उन्हे लेपटाप और टेबलेट देने की घोषणा करता हॅू।
विधि प्रकोष्ठ के इस विशेष अभियान से प्रदेश के होनहार विधार्थियों को लाभ देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने विवेक तन्खा जी का आभार व्यक्त किया है।