एक कुत्ता कोरोना संक्रमित पाया गया

अटलांटा। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में एक कुत्ते को इसलिए मौत दे दी गई कि वह कोरोना संक्रमित हो गया था। माना जा रहा है कि अमेरिका में कुत्ते के कोरोना संक्रमित होने का यह दूसरा केस है। जॉर्जिया के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी आई कि 6 साल का मिक्स्ड ब्रीड का कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले उसके मालिक संक्रमित पाए गए थे, फिर कुत्ता संक्रमित पाया गया। कुत्ते की बीमारी बढ़ने के बाद उसे मौत दे दी गई।