दो अंतरराज्यीय गैंगस्टर को 10 घंटे के भीतर पुलिस ने धर दबोचा

दो अंतरराज्यीय गैंगस्टर को 10 घंटे के भीतर पुलिस ने धर दबोचा

रायगढ़। जिला मुख्यालय में 14.50 लाख लूट कर फरार हुए दो अंतरराज्यीय गैंगस्टर को 10 घंटे के भीतर पुलिस ने धर दबोचापुलिस को मिली इस सफलता के पीछे आठ टीमों की मशक्कत के अलावा समय रहते सघन नाकाबंदी के साथ डोरडूडोर पतासाजी थीजिसकी वजह से गैंगस्टर जिले से भाग नहीं पाए और लूट की रकम व हथियारों के साथ धरे गए|

जानकारी के अनुसारसुबह करीब 11.30 बजे केवडाबाडी स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से पैसे लेकर निकले कर्मचारी नवरतन रात्रेगनमैन विनोद पटेलचालक अरविन्द पटेल एवं भीषण कुमार रात्रे के साथ कैश वेन क्रमांक CG 04 JD 0613 में ATM में रकम डालते हुए किरोड़ीमल SBI ATM 1.45 बजे पहुंचेनवरत्न रात्रे पेटी से 13,00,000 रुपए निकालकर ATM में पैसा डालने के लिए हुड को खोला ही था कि दो नकाबपोश शटर को उठाकर गोली चलाकर बैग मे भरा 13,00,000 रुपए और ATM से बची रकम 1,50,000 रुपए, कुल मिलाकर  14,50,000 रुपए लूटकर वैन के चालक अरविन्द पटेल और गनमैन विनोद पटेल को गोली मारकर मोटर साइकिल से भाग गएघटना में चालक अरविंद पटेल की मौत हो गईवहीं गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया|

लूट की यह वारदात आग की तरह फैलीमौके मौके पर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथय़ शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी के साथ सायबर टीम पहुंच गईघटना के तत्काल बाद बिलासपुर रेंज आईजी दिपांशु काबरा और एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ने पूरे जिले को सील कराकर जिले के अंदर 50 नाकेबंदी पाइंट बनाकर रातभर वाहनों एवं आनेजाने वालों की सघन तलाशी अभियान चलायायही नहीं सरहदी जिले व सरहदी राज्य में नाकेबंदी कराकर अंतर्राज्यीय जिलों के पुलिस अधीक्षकों से तालमेल बिठाया गयाआरोपियों तक पहुंचने के लिए आठ टीमों को अलगअलग कामों में लगाया गया|

पुलिस कन्ट्रोल रूमजिंदल कम्पनी और शहर की सैकड़ों CCTV कैमरों के फुटेज को चेक करने के बाद आरोपियों का अंतिम लोकेशन केराझर गांव के पास मिलाइसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की केराझर में दो संदिग्ध देखे गए हैंतब केराझर एवं पास के दो गांवों को पुलिस की टीमें टारगेट कर आर्म्स लिए हुए 50 जवान की टीम गांव को कार्डन किएकुछ जवान CSP अविनाश सिंह ठाकुर के साथ हथियार लैस होकर एकएक कर घरों की तलाशी लेना शुरू कियापुलिसपार्टी को एक कमरे अंदर दो संदिग्ध मिलेजिसमें एक युवक ने पुलिस पार्टी पर पिस्टल तान दीलेकिन जान जोखिम में डाल पुलिसवालों ने झूमाझटकी कर हथियार पकड़े युवक को पटककर उससे हथियार छीनकर दोनों को हिरासत में ले लिया|

दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले

कैश वेन लूट की वारदात में शामिल दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैंपहला आरोपी 23 वर्षीय सुधीर कुमार सिंह पिता झूलन राय बिहार के जिला सिवान के ग्राम खम्हौरी का रहने वाला तो दूसरा आरोपी 18 वर्षीय पिन्टु वर्मा उर्फ विराट सिंह उर्फ छोटू बिहार के जिला कैमूर के थाना रामगढ़ का रहने वाला हैपूछताछ में सुधीर सिंह ने बताया कि उसके पिता एवं भाई रायगढ़ में ही रहते हैंसुधीर जब भी रायगढ़ आता तो कैश वैन को देख कर उसे लूटने का मन बनाकर अपने साथी पिन्टु वर्मा को प्लान में शामिल कियालूट की प्लान के साथ पिस्टल, 2 देसी कट्टा, 3 मैगजीन में 26 राउंड, 2 जिंदा कारतूस, 2 बटन चाकू के साथ प्रीप्लानिंग कर कैश वैन को लूटने आएऔर 15 दिनों की रैकी करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया|

बिहार में भी अपराध करने की सूचना

लूट की घटना के बाद रात में दोनों आरोपियों ने लूट की रकम 14,50,000 रुपए को आधाआधा बांट लिया थापुलिस ने लूट की रकम हथियारों को भी बरामद कियाआरोपी सुधीर पूर्व में अपने अन्य साथियों के साथ रायगढ़ढिमरापुर मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक को लूटपाट करने की नाकाम कोशिश करना स्वीकार किया हैअब जिला पुलिस आरोपियों के पूर्व क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी हैवहीं बिहार पुलिस से आरोपियों के सिवान और कैमूर में अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली हैदोनों आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है|

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *