प्रधानमंत्री आवास संबंधी राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
रायपुर, 02 जुलाई 2020/ मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत परियोजनाओं की स्वीकृति हेतु राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगरीय क्षेत्रों के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए आवासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन भी शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासकीय भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई। बैठक में नगरीय विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग तीन लाख मकान बनाए जाना है। इसके तहत प्रत्येक आवास पर 4.50 लाख रूपए व्यय किए जाते है। बैठक में पंचाायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, वन एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगवा, आवास एवं पर्यावरण विभाग की सचिव श्रीमती संगीता पी. सहित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, हुडको एवं सूडा के अधिकारी भी उपस्थित थे।