कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने युवाओं के नाम सुरक्षा को लेकर दिया संदेश

कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने युवाओं के नाम सुरक्षा को लेकर दिया संदेश

युवा सेहत के नाम पर अंधेरे रास्तों ओर नेशनल हाइवे पर सायकलिंग कर जान से खिलवाड़ न करें – नितिन भंसाली

पुलिस और प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील

रायपुर। पब्लिक इश्यू सोशल फाउंडेशन के चेयरमैन और कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने सुनसान इलाकों और व्यस्त मार्गों पर जोश में बेतरतीब साइकलिंग कर रहे युवाओं के नाम सोशल मीडिया पर दिए गए संदेश में यह कहा है कि सेहत के प्रति जागरूकता निश्चित तौर पर बहुत जरूरी है लेकिन सेहत के नाम पर सुरक्षा को दांव पर न लगाया जाय.
नितिन भंसाली ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक युवा राजधानी रायपुर में इन दिनों सुबह शाम या रात में सैकड़ो की संख्या में ग्रुप के साथ या कुछ अकेले भी साइकलिंग करते नज़र आ रहे हैं. किंतु चिंतनीय यह है कि कुछ दिन से ये युवा साथी नेशनल हाइवे रोड, वीआईपी रोड एवं शहर तथा आउटर के अन्य व्यस्ततम आवागमन के मार्गों पर भी बेधड़क ग्रुप के साथ या अकेले सायकल चलाते हुए नज़र आ रहे हैं, खास कर रात के अंधेरे में यह बेहद घातक है और किसी दिन इस वजह से बड़ी दुर्घटना की तीव्र आशंकाएं बनी हुई हैं.
नितिन भंसाली ने राजधानी के साइकलिस्ट युवाओं से अपील की है कि वे कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा बताए गए मार्ग और नियमों का पालन करें. उन्होंने रायपुर जिला पुलिस एवं प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि इस बात को संज्ञान में लेते हुए युवाओं को नियमों का पालन किये जाने हेतु समझाइश दे एवं उसके बाद भी न मानने पर इनके खिलाफ नियमों के तहत कार्यवाही करें.
नितिन भंसाली ने युवा पीढ़ी को सचेत करते हुए कहा है कि ध्यान रहे युवा साथियों आप देश की धरोहर हैं. आपकी जान कीमती है और “जान है तो जहान है.”
विदित है कि हाल ही में वीआईपी रोड सहित नवा रायपुर इलाके में बाइक स्टंट की ओर नितिन भंसाली ने एसएसपी रायपुर आरिफ शेख का ध्यान आकर्षित किया था और तत्काल इस दिशा में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई की गई थी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *