भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूरे प्रदेश में कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाया
भाजयुमो नियम का पालन करते रहे और भूपेश की पुलिस नियमों का उल्लंघन करते रहे
बेरोजगार युवा हरदेव सिन्हा ने जो चिंगारी लगाई है । प्रदेश के आखिरी युवा को उनका हक मिलते तक यह अग्नि जलती रहेगी – विजय शर्मा
रायपुर। एक युवक के द्वारा बेरोजगारी से व्यथित होकर मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया गया है।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि यह एक सभ्य समाज पर बदनुमा दाग है ,क्योंकि यह संविधान में वर्णित राज्य के कल्याणकारी समाज की अवधारणा की असफलता को इंगित करता है ,कंही न कंही बेरोजगारों को छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपने घोषणपत्र में जो सब्जबाग दिखाया था उससे बेरोजगार व्यथित है एवम आक्रोशित है । इस घटना के विरोध में व कांग्रेस की अहंकारी सरकार को जगाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज अंबिकापुर , कोरबा , बिलासपुर, महासमुंद ,सुकमा धमतरी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भुपेश बघेल का पुतला जलाया। व जिलाधीश के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग कि-
1- आत्मदाह के पीड़ित युवा की समस्या का हल तत्काल प्राथमिकता के साथ पूरा कराए जाएं व पीड़ित परिवार को यथोचित सहायता अविलम्ब प्रदान किया जाए।
2- छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणापत्र में बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का जो वायदा किया था उसे जुलाई माह से प्रारम्भ किया जाए एवम राज्य सरकार के शपथ ग्रहण के दिनाँक से शेष बेरोजगारी भत्ता की राशि को दिया जाए।
3- राज्य सरकार के द्वारा अनेक भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया गया था उसके शेष प्रक्रिया को तुरन्त पूरा किया जाए जैसे आरक्षक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को तुरन्त सम्पन्न करा कर उसके परिणाम जारी किए जाए।
4- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित परीक्षा एवम निलंबित किये गए सहायक प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा को संपादित कराया जाए साथ ही उक्त परीक्षा के लिए अनिवार्य शर्त स्लेट परीक्षा के परिणाम को अतिशीघ्र घोषित करते हुए योग्यताधारी छात्रों को भी परीक्षा में सम्मिलित किया जाए।
5- सूबेदार,सब इंस्पेक्टर,प्लाटून कमांडर के लिए जारी किए विज्ञापन को तुरन्त ही प्रारम्भ कराया जाए।
5- लगभग 15000 शिक्षकों की लंबित विज्ञापन को जारी करते हुए प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाए।
6- व्ययसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के द्वारा जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को अघोषित रूप से जो रोक दिया गया है उनको तुरन्त जारी किया जाए।
7-कोरोना के इस संक्रमणकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी वर्गों के परीक्षार्थियों से अगले 2 वर्ष तक किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नही लिया जाए ।।
उक्त मांगो के समर्थन में आज भाजयुमो रायपुर जिला द्वारा बुढ़ापारा धरना स्थल पर अपनी पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में प्रदर्शन किया गया।
आज भारतीय जनता युवामोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय ने इस हृदय विदारक दुर्घटना के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस से युवाओं के हित के प्रश्न पूछे और प्रदेश सरकार को अपने वादों को पूर्ण करने का अंतिम निवेदन किया ।
जिसमे उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का वादा पूरा करना होगा । प्रदेश के हज़ारों लाखो युवाओं के हक़ के लिए हर जगह लड़ेंगे चाहे प्रदेश की F.I.R. पार्टी के पदाधिकारी जितनी नकली FIR दर्ज करवा दें ।
कल घटित आत्मदाह की घटना आपके वादों एवं सुशासन के नकली ढोंग का प्रमाण पत्र है।
पुतला दहन के पश्चात भाजयुमो के अनुराग अग्रवाल ,जिला अध्यक्ष राजेश पांडे ,महामंत्री अमित मैसेरी, सचिन मेघानी, पीड़ित हरदेव सिन्हा का हाल-चाल जानने अस्पताल गए व डॉक्टर से चर्चा कर समुचित इलाज व देखभाल हेतु निवेदन किया व परिजनों से भेंट कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह, भाजयुमो प्रदेश मीडिया अनुराग अग्रवाल जिला महामंत्री सचिन मेघानी अमित मैसेरी,सौरभ जैन,वंदना राठौर,विभोर शुक्ला, अश्वनी विश्वकर्मा, राहुल हरितवाल, राहुल राव,विकास अग्रवाल,तरुण शर्मा उपस्थिति थे।