मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राजीव भवन में कांग्रेसजनों और आम लोगो की समस्याओं का किया निराकरण 

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राजीव भवन में कांग्रेसजनों और आम लोगो की समस्याओं का किया निराकरण 
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राजीव भवन में कांग्रेसजनों और आम लोगो की समस्याओं का किया निराकरण 


रायपुर/27 जून 2019। 
राजस्व पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुन कर उनका त्वरित निराकरण किया। मंत्री जयसिंह अग्रवाल  तीसरी दफे कार्यकर्ताओ से मिलने राजीव भवन पहुंचे थे। कार्यकर्ताओ से मुलाकात के बाद उपस्थित पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि यह सकारात्मक परिणाम है कि लोगो के आवेदनों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। पहले दिन की अपेक्षा दूसरी बार लगभग पच्चीस फीसदी कम आवेदन आये थे। तीसरी बार में इनकी संख्या में और कमी आयी है। उन्होंने कहा कि मैंने मैदानी अमले को कहा है आपके क्षेत्र हल्के की समस्या के आवेदन हमारे पास आ रहे है तो इसका सीधा अर्थ है आप अपने काम को सही ढंग से नही कर रहे। सभी अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर लोगो की समस्याओं का निराकरण करना होगा। इसके लिए जबाबदेही तय की जाएगी।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि बटांकन और सीमांकन की शिकायत आयी है। अधिकारियों को निर्देश दिये गए है। रायपुर में डायवर्सन के ज्यादा मामले आए हैं। उसके लिए नियम बना दिया गया है और अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है। कुछ तहसीलदार, आर.आई. और पटवारी की शिकायत मिली है, उनके तबादले करने के लिए भी आवेदक आये है, उसको लेकर पत्र लिखा गया है। भुइयां की गड़बड़ी को सुधार लिया गया है। 6 तारीख को बस्तर संभाग की बैठक होगी। उद्योग की शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है। विधानसभा में भी मामले आये थे, उनका निराकरण कर दिया गया है। शहर का रकबा बढ़ रहा है, सभी भविष्य का प्लान करते हैं, रकबा बढ़ना कोई बुराई नही है। वन भूमि का रकबा सुरक्षित है। संभागीय बैठकों में अधिकारियों को 2 महीने में प्रकरण निपटारा का समय दिया गया है, उसके बाद सख्ती होगी। लोगो की समस्या तेजी से हल हो रही है, इसलिए लोगो की भीड़ कम हो रही है। मैं जनदर्शन के लिए नही, लोगो की समस्या का समाधान के लिए राजीव भवन में बैठता हूं। अपने आवास में भी लोगो की शिकायत सुनता हूँ। बीजेपी का काम बोलना है। अगर जनता का काम किये होते तो 15 सीट पर नहीं पहुंचते। आने वाले समय  में   देखेंगे कि संभाग में सुनवाई के बाद लोगो को राहत मिलेगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *