मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के फार्म एक जुलाई से
रायपुर, 24 जून 2020/ छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ अवसर परीक्षा के आवेदन फार्म एक जुलाई से अग्रेषण केन्द्रों से वितरित होंगे। इसी के साथ उर्दू अदीब और उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के फार्म भी एक जुलाई से वितरित किए जाएंगे। सामान्य शुल्के के साथ परीक्षा आवेदन फार्म 31 जुलाई 2020 तक जमा होंगे।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. आई.ए. अंसारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ अवसर और उर्दू अदीब और उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के आवेदन फार्म प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए गए अग्रेषण केन्द्रों से प्राप्त किए जा सकते हैं। विलंब शुल्क 250 के साथ 11 अगस्त 2020 और 500 रूपए विलंब शुल्क के साथ 22 अगस्त 2020 तक परीक्षा फार्म जमा किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र बनाए गए हैं। रायपुर जिले के परीक्षार्थियों के लिए उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री बाजार रायपुर और नूरानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजा तालाब पंडरी रायपुर में अग्रेषण केन्द्र बनाया गया है।