कोरोना वायरस के चलते इस साल गणेशोत्सव असमंजस की स्थिति में

कोरोना वायरस के चलते इस साल गणेशोत्सव असमंजस की स्थिति में
रायपुर राजधानी प्रदेश में इस साल गणेशोत्सव असमंजस की स्थिति में इस साल कोरोनावायरस के खतरे चलते  देश के तमाम सार्वजनिक जगहों भीड़ भाड़  इलाकों पर  शासन ने  शक्ति की क्योंकि मामला गणेशोत्सव का है राजधानी में गणेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है  गणेशोत्सव  में आसपास के गांव से लाखों की भीड़  राजधानी रायपुर में  जुड़ती है पर इस बार गणेशोत्सव  और मूर्ति स्थापना नहीं की जाती है तो 127 सालों की परंपरा टूट सकती  है पर इस बार गणेशोत्सव में कोरोना का असर देखने को मिल सकता
है इसीलिए  आज राजधानी के स्टेशन रोड स्थित रंभा होटल में सार्वजनिक गणेशोत्सव  समितियों द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में राजधानी के सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव  समिति के सभी पदाधिकारि शामिल हुए मीटिंग में गणेशोत्सव मनाने के लिए चर्चा की गई चर्चा में सभी गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारियों ने कहा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी
गणेश उत्सव मनाया जाएगा और मूर्तियां स्थापना की जाएगी पर कोरोनावायरस( covid 19 )के चलते समितियां चाहती है कि शासन भी आगे आए और गणेशोत्सव मनाने के लिए मार्गदर्शन दें और दिशा निर्देश जारी करें
इस बैठक में मुख्य रूप से रायपुर शहर की सभी बड़ी समितियाँ उपस्थित रही  श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल शिवम गुप्ता गोल बजार ,गजानन किशोर समाज रामसागर पारा सीता राम खंडेलवाल ,श्री विनायक गणेश उत्सव समिति गंज पारा प्रभात टाकीज गुरमीत सिंह,श्री मनोकामना गणेश उत्सव समिति स्टेशन रोड राहुल मंडे,श्री बालाजी गणेश उत्सव समिति बूढ़ा तालाब पंकज गोली,श्री गौरा गौरी गणेश उत्सव समिति तेलीबांधा जितेन्द्र साहू श्री विक्टरी क्लब सदर बाज़ार सचिन बोथरा श्री नवयुवक बाल समाज गणेशोत्सव समिति विवेक सिंह चंदेल बंजारी चौक  श्री नौरतन युवा मंडल नया पारा नरेश सोनी श्री रिद्धि सिद्धि गणेश एवं दुर्गोत्सव समिति लक्ष्मण नगर तोरण साहू उपस्थित  रहे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *