मरवाही उपचुनाव को लेकर अमित जोगी ने कहा
रायपुर। जेसीसी-जे अध्यक्ष अमित जोगी से मरवाही उपचुनाव को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि 29 जून को स्वर्गीय अजीत जोगी की आत्मा की शांति के लिए रायपुर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। जब तक वो प्रार्थना सभा सम्पन्न नहीं हो जाता, तब तक राजनीति के विषय में मेरा कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि मरवाही उपचुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। सभी लोग उसमें भाग ले रहे हैं। मैंने पहले भी कहा है आज भी कह रहा हूं कि मरवाही से केवल अजीत जोगी ही चुनाव लड़ेंगे। अजीत जोगी भले ही हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनकी विचारधारा, मरवाही की जनता के प्रति उनका प्यार आज भी अमर और जीवित है। अमित जोगी केवल जोगी का जन्म पुत्र है, पर जोगी की असली और प्यारी संतान पेंड्रा गौरेला मरवाही के लोग है।
अमित जोगी ने शिक्षकों की रिक्त पदों पर भी जल्द भर्ती करने के लिए सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि खबरों में पढ़ने को मिल रहा है कि निगम अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष इन पदों को लेकर होड़ मची हुई है, पर मेरा यह मानना है कि निगम और मंडल अध्यक्ष से कही ज्यादा छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिए शिक्षक जरूरी है। आज भी राज्य में 14 हजार 580 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े है।लगभग एक साल होने जा रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि निगम और मंडल के अध्यक्षों को आप बाद में भी बना सकते है। अभी प्रदेश को शिक्षकों की जरूरत है, उन पदों पर भर्ती करे। 16 जून को उन्हीं नियमित पदों पर आउटसोर्सिंग कर अस्थाई भर्ती के विज्ञापन निकाल दिए गए है। उसको तत्काल रद्द करे।