5 के बदले 3 पावर कंपनी बनाये जाने के प्रस्ताव का कांग्रेस स्वागत करती है
रायपुर/20 जून 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम. ए. इकबाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 5 कंपनियों के बदले 3 पावर कंपनी बनाने के प्रस्ताव की समीक्षा एवं उस पर सकारात्मक विचार किया जिसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम. ए. इकबाल ने भाजपा पर तीखा आरोप लगाते हुये कहा कि 2003 में केन्द्र की भाजपा सरकार विद्युत सुधार अधिनियम के अनुपालन में जिसमें घाटे में चल रहे विद्युत मंडलों का विखंडन करके कंपनियां बनाने का निर्देश दिया था जिसके कारण 2009 में भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युतमंडल को विखंडित कर 5 कंपनी बनाई थी जिसका सभी जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया था, परंतु सरकार ने किसी की एक नहीं सुनी और अपनी मनमर्जी करके जनता के पैसों का दुरूपयोग किया जबकि उस समय छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल 570 करोड़ रू. सालाना मुनाफे में चल रहा था जिसका इंकम टैक्स का भी भुगतान किया जाता था परंतु 2018 आते-आते कंपनी 1800 करोड़ के घाटे में चली गयी। भाजपा अपने चहेतों को कंपनियों में बड़े पदों पर नियुक्त कर उनको उपकृत किया साथ ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया ट्रेडिंग कंपनी में सबसे बड़ा उदाहरण ‘‘ओपन एक्सेस’’ घोटाला है। पांच कंपनियां जिसमें उत्पादन, पारेषण, वितरण, होल्डिंग तथा ट्रेडिंग कंपनी बनाई गयी थी, जिसमें होल्डिंग और ट्रेडिंग कंपनी सफेद हाथी साबित हो रही है। वैसे भी होल्डिंग कंपनी का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो गया था। होल्डिंग और ट्रेडिंग कंपनी का अनावश्यक आर्थिक बोझ जिसमें एमडी, अधिकारी, स्टाफ गाड़ी आदि में प्रतिवर्ष लगभग 10-15 करोड़ से अधिक व्यय होता है वह बच जायेगा, वैसे भी पावर वर्तमान में आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है जिससे उसे राहत मिलेगी। अधिकारियों के स्थान पर फील्ड में लाइन स्टाफ की कमी है जिसकी संख्या में वुद्धि करने की मुख्यमंत्री की इच्छा है जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तथा जनता को बेहतर उपभोक्ता सेवा मिलेगी।