नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, DRG, CRPF और STF के जवानों को पुलिस की नौकरी छोड़ने की अपील

नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, DRG, CRPF और STF के जवानों को पुलिस की नौकरी छोड़ने की अपील

नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, DRG, CRPF और STF के जवानों को पुलिस की नौकरी छोड़ने की अपील

सुकमा 25 जून 2019। जिले में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर जवानों से पुलिस की नौकरी छोड़ने की अपील की है। भाकपा (माओवादी) दक्षिण बस्तर कोण्टा एरिया कमेटी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों को नौकरे छोड़ देने की बात कही है। उन्होंने राज्य सरकार पर आदिवासियों को क्रांतिकारी विचारधारा से भटकाने का आरोप लगाया है।

नक्सलियों ने जारी प्रेस नोट में लिखा है, ग्राम चिंतागुफा का निवासी कवासी सिंगा डीआरजी में रह कर तीन साल से काम कर रहा था। इस दौरान लीडरों से तंग आकर उसने वापस अपने घर में आकर साधारण जिंदगी जीने का फैसला किया। कवासी सिंगा 1200 जनता के सामने अपनी गलती स्वीकारते हुए एक और मौका देने की भीख मांगा। वह डीआरजी में रहते यहां के आदिवासी युवा-युवतियों के सरकारी लालच दिखाकर मुखबीर बनाता था। लगभग इनकी संख्या 15 से अधिक है। ये सभी फोन से पीएलजीए कमेटी, मिलिशिया सदस्यों के हर खबर पुलिस के पास पहुंचाते थे। अभी भी कुछ लोग पुलिस से कनेक्ट रहकर पुलिस के लिए काम कर रहे हैं जिन्हें जनअदालत में अंतिम चेतावनी दी गई है। इनके दिए हुए समाचार के आधार पर दो बार किए गए हमले में हमारे दो साथी शहीद हुए।

नक्सलियों ने पुलिस जवानों से अपील करते हुए लिखा है कि आप लोग पुलिस की नौकरी छोड़ अपने बाल बच्चों के साथ कोई दूसरा जनसेवक नौकरी कर सकते हैं। आप जैसे गरीब व उत्पीड़ित लोगों को लूटेरी सरकार के खिलाफ विकल्प के रूप में मजदूर, किसान संयुक्त मोर्चे के रूप में क्रांतिकारी जनता की सरकार उपस्थित है। नक्सलियों ने लिखा है, अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य और असली विकास के लिए पुलिस की नौकरी छोड़ दें। बस्तर की धरती पर कब्जा करने वाले दुश्मन का साथ न दें।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *