मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए बलौदाबाजार के किसानों ने दी 1.45 लाख रूपए की राशि
रायपुर, 17 जून 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री हितेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में आए बलौदाबाजार जिले के किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और इस योजना के तहत प्राप्त प्रथम किश्त की राशि में से एक लाख 45 हजार 200 रूपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस सहयोग राशि के लिए किसानों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से खरीफ की तैयारियों के बारे में चर्चा की और गांवों में बैठक कर खरीफ फसलों की सुरक्षा के लिए पशुओं की रोका-छेका की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त की राशि राज्य के 19 लाख किसानों को 20 अगस्त पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सर्वश्री अमृत साहू, डोमर साहू, उल्लेख साहू, ऋत्विक मिश्रा, अरविंद मिश्रा, विमल देवांगन, मनोज आडिल विक्रम गिरी, प्रभाकर मिश्रा, कमलेश गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।