कंटेन्मेंट जोन में चल रहा प्रिंटिंग प्रेस
पैसा कमाने की भूख में प्रिंटिंग प्रेस मालिक जन जीवन खतरे में डाल रहा
रायपुर/10 जून 2020। राजधानी रायपुर के
लोधीपारा मित्तल हॉस्पिटल के पास का इलाका कंटेन्मेंट जोन घोषित है । यहां पर एक कोरोना पाजेटिव मरीज मिली है जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स यहाँ पर सरकारी क्वाटर में निवास करती है । इस नर्स के घर के आस पास के हिस्से को पूरी तरह बेरिकेटिंग कर घेरा गया है यहां आवाजाही रोकने पुलिस बल भी लगया गया है ।इसी कोरोना पीड़ित नर्स के निवास के ठीक सामने श्री राम प्रिंटिग प्रेस का वर्क शाप है जो रोक के बाद भी धड़ल्ले से चालू है । प्रिंटिग प्रेस में काम करने वाले स्टाफ के दर्जनों लोग रोज अपने घरों से काम पर बेरिकेटिंग लांघ कर आ रहे । ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले भी सामान्य टोकाटाकी के बाद अब इनको शहयोग कर रहे ।पुलिस प्रशासन के इस रवैय्ये से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है।