रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड नए कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की घोषणा की
रायपुर। जिला अंतर्गत तिल्दा विकासखंड के ग्राम किरना,ग्राम तुलसी और नगर पालिक परिषद तिल्दा-नेवरा के वार्ड 17 में नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की घोषणा की है। अपर कलेक्टर ने ग्राम किरना कंटेनमेंट जोन में पूर्व में साहू किराना दुकान,पश्चिम में लीलाधर का मकान, उत्तर में प्राथमिक शाख सहकारी समिति किरना और दक्षिण में नहर नाली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
इसी प्रकार ग्राम तुलसी में कंटेनमेंट की सीमाएं पूर्व में तिल्दा-खरोरा मुख्य मार्ग,पश्चिम में आवासीय कॉलोनी,उत्तर में महेश अग्रवाल कॉलोनी और दक्षिण में राइस मिल के पास को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक-17 में कंटेनमेंट जोन की सीमाएं पूर्व में कॉन्क्रीट रोड, पश्चिम में कन्हैया दुबे का घर बाड़ी, उत्तर में देवांगन प्रिंटिंग प्रेस और दक्षिण में रूपरस यादव का मकान तक को निर्धारित किया गया है। तीनों कंटेनमेंट अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णतः बंद रहेंगें। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।