महिला नेत्री को फोन पर दी गाली गलौज कर धमकी महिला नेत्री ने थाने में कराई शिकायत दर्ज
धमतरी। जब से प्रदेश की सत्ता हाथ से गई तब से धमतरी जिले में भाजपा के भीतर कुछ ठीक चलता नजर नहीं आ रहा। एक ओर निगम की सत्ता 130 साल बाद फिसल गई तो दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खिसक गई। यह सब भाजपा की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा माना जा रहा, वैसे गाहे-बगाहे भाजपा की कलह उजागर भी हो रही हैं। शहर के सिहावा चौक के पास भाजपाइयों के बीच आपस में विवाद हो गया था, वह मामला थाने तक पहुंचा था, अब एक बार फिर थाने तक एक नया मामला पहुंचा है, जिसमें भाजपा नेत्री की शिकायत पर पार्टी के ही एक युवा नेता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला मंगलवार की शाम का है।
एक व्हाट्सएप ग्रुप में भाजपाईयों के बीच तर्क-वितर्क चल रहा था, जिसने बहस का रूप ले लिया। इस मामले को लेकर भाजपा नेत्री ने अपनी ही पार्टी के युवा नेता को समझाईश देने के लिए कॉल किया। उस समय युवा नेता ने कॉल रिसीव नहीं किया लेकिन कुछ देर बाद महिला नेत्री को कॉल कर गाली गलौज करते हुए धमकी दे डाली। इसकी शिकायत रात्रि में ही महिला नेत्री ने सिटी कोतवाली में की, जिस पर पुलिस ने रिसाईपारा में रहने वाले युवा नेता के खिलाफ धारा 507 के तहत अपराध दर्ज किया है।