सीमाओं की रक्षा और कोरोना महामारी की रोकथाम में नाकाम भाजपा शासित केंद्र सरकार राज्यों में सत्ता की चाह में कर रही है “वर्चुअल रैली”- कांग्रेस

सीमाओं की रक्षा और कोरोना महामारी की रोकथाम में नाकाम भाजपा शासित केंद्र सरकार राज्यों में सत्ता की चाह में कर रही है “वर्चुअल रैली”- कांग्रेस

“देश के हालात से बेपरवाह भाजपा राज्यों में सत्ता के लोभ में कर रही है वर्चुअल रैली”

रायपुर/09 जून 2020। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि केंद्र सरकार अब राज्यों को कोरोनावायरस की जिम्मेदारी देकर और लाक डाउन खोलकर धीरे-धीरे पूरी तरह से विश्वव्यापी महामारी की चिंता से मुक्त होकर हाथ खड़ा कर रही है। जबकि संक्रमण में लगातार देशभर में वृद्धि हो रही है विश्व में भारत का स्थान संक्रमितों को लेकर पांचवे स्थान पर आ गया है। देशभर में वैश्विक महामारी से नागरिक परेशान हैं और भाजपा इससे निजात पाकर जनता से बातचीत का नया तरीका अपनाकर “वर्चुअल रैली” में व्यस्त हो गई है। बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में सरकार बनाने के लक्ष्य को लेकर जनसंवाद रैली हो चुकी है और निरंतर यह प्रक्रिया जारी रखना चाहती है। अभी देश की जनता जान – माल की रक्षा, रोजगार, परिवार के पालन – पोषण, को लेकर चिंतित है, तो भाजपा को सत्ता प्राप्ति की चाह है। देश ना सिर्फ महामारी से जूझ रहा है बल्कि सीमाओं की रक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। भारत के पूर्व सेवानिवृत्त सेना अध्यक्षों के मुताबिक चीन की सेना एलएसी पार कर भारत की भूमि में कब्जा जमा चुकी है और केंद्र की सरकार राज्यों की सत्ता प्राप्ति की जुगत में लगी हुई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि देश में वैश्विक महामारी से हर वर्ग के नागरिकों के सामने भविष्य की चिंताएं है। कारोबार, व्यापार, ठप्प पड़ा है। चारों और घोर विपदा की स्थिति है। लोगों के समक्ष जीवन – यापन की अनिश्चितता है, रोजगार जा चुका है। सीमाओं पर खतरा मंडरा रहा है, नेपाल जैसा देश भारत को आंखें दिखा रहा है अन्य सीमावर्ती देशों से भी भारत के संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं और भाजपा समर्थित केंद्र की सरकार निश्चिंत होकर डिजिटल रैली के जरिए जनसंवाद में व्यस्त है, यह कैसी विडंबना है।
ऐसी दशा में सत्ता का लोभ रखना और नागरिकों को यह संदेश देना कि जनता अपना ध्यान खुद रखे, सरकार की कोई जवाबदारी नहीं है। यह देश के लिए कितना, दुर्भाग्य जनक है।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *