शराब की बिक्री में मूल्य वृद्धि को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष
सूरजपुर/ लटोरी में संचालित विदेशी मदिरा दुकान में शराब मूल्य की बिक्री पर मनमानी की जा रही है, शराब की बिक्री में दिन प्रतिदिन मूल्य वृद्धि को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष फैला हुआ है। आबकारी विभाग की मिलीभगत कहे या दुकानदार के द्वारा लोगो की मनमानी विश्व महामारी के लॉकडाउन की वजह से लम्बे समय बाद सरकार ने शराब दुकान खोलने के निर्देश दिए पर इसका जमकर फायदा उठाया जा रही है जिससे शराब को दवा के रूप में पीने वाले लोग हो या थकान उतारने वाले लोग हो उन्हें शराब निर्धारित मूल्य के अनुसार नहीं मिल पा रही है।
लाकडाउन के आंड में इस तरीके से बिक्री करना गैर कानूनी है। खरीद बिक्री के मूल्य दर को लेकर हमेशा से गहमा- गहमी की स्थिति बनी रहती है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने शराब दुकान में जाकर उनसे बात की तो वहाँ के दुकान के लोगों ने बोला कि ऊपर से ही सरकार का आदेश है तो हम तो लेंगे ही, जिसको उचित लगे वहां शराब ले अन्यथा ना लें, ग्रामीणों ने मनमानी तथा अन्य भी कई आरोप लगाए है।
प्रत्येक बिक्री मूल्य से 20 से 50 रुपये अधिक में बेचा जाता है। जब कुछ लोग दुकान में लेने गए तो सभी से बिक्रीदर बढ़ाकर ही बेचा गया। वहां ग्रामीण जन पहुचे तो उन्होंने तत्काल पुलिस चौंकी में इस विधिवत घटना को बताते हुए ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द करने की मांग की इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है जिसमे स्टॉप भी एक दूसरे से ताल मेल न मिलने के कारण आपस मे संदेशप्रद स्थिति में रह चुके हैं। इस दौरान उपसरपंच अरुण देवांगन, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन देवांगन, रवि शंकर जायसवाल, राजा साहू, व आदि मौजूद रहे।