खरोरा अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

खरोरा अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

ग्राम फरहदा में वर्षो से अवैध शराब बिक रही है, ग्राम वासियो के द्वारा ग्राम में शराब बिक्री का बहुत समय से विरोध किया जा रहा हैं उसके बाद भी यहां की शराब की अवैध बिक्री में लिप्त कोचिया पर कोई कोई कार्यवाही नही हो रह है
कोरोना जैसे महामारी के कारण जहां देश भर में पूरा लॉकडाउन था, जिसके कारण कुछ जरूरी चीजों को छोड़ कर सभी दुकाने फैक्ट्रियां और शराब दुकाने भी बंद थी, फिर भी इस ग्राम मे पूरे लॉकडाउन भर यहां शराब धड़ल्ले से बेचा जा रहा था शराब बिक्री के कारण से हमेशा ही चौक चौराहों और गलियों में अशांति का माहौल रहता है
जिसका समय-समय पर विरोध होता है, फिर भी इस पर किसी प्रकार की अभी तक कोई ठोश कार्यवाही  नही की गई है,
इससे आक्रोश ग्राम फरहदा के पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा इन शराब कोचियों का विरोध किया गया, जिसमे ग्राम फरहदा के सरपंच , उपसरपंच , पंचायत जनप्रतिनिधियों , ग्रामीणों ,महिलाएं के साथ पास के गांव के सरपंच भी शामिल हुए और खरोरा थाना में अवैध शराब बिक्री को लेकर आवेदन दिया इसके अलावा इसकी एक प्रतिलिपी मुख्य पुलिस अधिक्षक एवं आभकारी विभाग के अधिकारियों के साथ साथ कलेक्टर को भी देने की बात कही ।
गौर करने वाली बात यह है कि ग्राम फरहदा अवैध शराब बिक्री का केंद्र बन गया है जहाँ आस पास के लोग भी शराब लेने पहुंचते है औऱ शाम होते ही गांव का मौहल खराब होने लगता है ।
सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार प्रयास के बावजूद शराब बंदी करने में असफल रहे हैं आपको बता दे की ग्राम फरहदा आस पास के छेत्रो मे शराब बिक्री के नाम से काफी प्रसिद्ध है इसे अवैध शराब का होलसेल मार्केट भी कहा जाता है इस गांव के अलावा पास गांव में भी 3-4 लोगो पर अवैध शराब बेचने का आरोप है ।
सरपंच , उपसरपंच, एवं पंचो सहित ग्रामीणों ने बताया कि जब हमने शराब बेचने वाले को मना किया तो शराब बेचने वाले का कहना है की
मैं शराब बेचूँगा आपको जहाँ शिकायत करनी है मुझे कोई फर्क नही पड़ता ।
कोई ठोश कानूनी कार्यवाही नही होने से अवैध शराब कोचिया के हौसले बुलंद है ,, अब इस मामले में कार्यवाही नही होने पर पंचायत प्रतिनिधियो ने उच्यस्तर पर शिकायत करने का मन बना लिया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *