रमन सिंह के “चारो ओर अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है” पर  पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा- “चौकीदार ही लुटेरा है”

रमन सिंह के “चारो ओर अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है” पर  पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा- “चौकीदार ही लुटेरा है”

रमन सिंह के “चारो ओर अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है” पर  पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा- “चौकीदार ही लुटेरा है”

रायपुर/ 23 जून 2019। पूर्व सीएम रमन सिंह द्वारा शनिवार को एक धरने के दौरान लगाए गए नारे ” चारो ओर अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है” पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। रमन के नारे के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पूर्व सीएम को “चौकीदार ही लुटेरा है।”  सीएम बघेल ने कहा कल बिजली को लेकर बहुत हल्ला हुआ, सारे घोटाले रमन सिंह के समय हुए हैं. एक हवा का झोंका आता है और बिजली चली जाती है, व्यवस्था तो रमन सिंह के समय की ही है. ट्रांसफार्मर घोटाले से लेकर सारे घोटाले मड़वा में जो हुआ सब रमन सिंह के समय के हैं इन सबके जिम्मेदार रमन सिंह जी है। भाजपा की केंद्र सरकार ने सर्टिफाइड किया है कि यहां 97 % बिजली दी जा रही है, भाजपा के लोग ही अफवाह उड़ाते हैं तो मैं कहता हूं चारो ओर अंधेरा है और चौकीदार ही लुटेरा है। यहां 15 साल तक रमन सिंह जी ने चौकीदारी की है और लूटा भी उन्होंने ही है।

वहीं राज्य सरकार द्वारा व्यावसायिक बैंकों में किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफी के लिए पैसे दिये जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों से हमने वादा किया था कि उनके ऋण माफ करेंगें तो सबसे पहले ग्रामीण बैंकों का किया, अब राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण माफी के लिए रुपये हमने जारी किए हैं। हम अपना वादा पूरा कर रहे हैं।

नक्सली ब्लास्ट में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत की जांच के मामले में उन्होंने कहा कि हमने इसमें कहा था कि जांच कराएंगे और पुलिस भी इसमें जांच कर रही है इसकी जांच के बिंदु तय हो गए हैं। 3 महीने में जांच करके रिपोर्ट मिल जाएगी। पहले भी न्यायिक जांच और एनआईए जांच तो साथ साथ चल ही रहा था क्योंकि यह एजेंसियां है फिल्ड में जाकर जांच करती है और आयोग तथ्यों के आधार पर जांच करती है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *