शासन प्रशासन पंचायत स्तर पर विवाह अनुमति प्रदान करने की व्यवस्था करे : पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष परस देवांगन

शासन प्रशासन पंचायत स्तर पर विवाह अनुमति प्रदान करने की व्यवस्था करे : पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष परस देवांगन

अर्जुनी। जनपद पंचायत भाटापारा के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष परस देवांगन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि लॉक डॉन के चलते शासन ने 50 व्यक्तियों तक शादी में मेहमानों की आने जाने की अनुमति प्रदान की है । शासन का आदेश ठीक है पर गांव के किसान मजदूर गरीब भाइयों को अपने गांव से 20 -30 किलोमीटर तहसील कार्यालय या कलेक्टर ऑफिस में आकर जून के इस नौतपा के दिन इतने तमतमाती धूप में विवाह अनुमति के लिए आना पड़ रहा है एक तो इतनी गर्मी और इतनी गर्मी में सोशल डिस्टेंस सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लाइन में लगकर अनुमति लेने के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है । तेज धूप में बेचारे गांव वाले सुबह से दोपहर अपनी बारी का इंतजार लाइन लगाकर कर रहे हैं कई ग्रामीणों ने बताया कि हम दो- दो दिनों से तहसील कार्यालय आकर लाइन लगा रहे हमारी बारी आज भी नहीं आया है फिर कल अनुमति लेने आएंगे ।शासन ग्रामीणों को सहूलियत देने के बजाय आग बरसाती धूप में खड़ा कर गरीब,किसान मजदूरों की धैर्य का परीक्षा ले रही है ।शासन प्रशासन पंचायत स्तर पर विवाह अनुमति प्रदान करने की व्यवस्था करे सचिव सरपंच या पटवारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को विवाह अनुमति देने का आदेश पारित करें जिससे गांव वाले अपने गांव में विवाह की अनुमति ले सके और फालतू के झंझट से बचे इतने दूर आकर बिचारे किसान भाइयों को जून के महीने में नौतपा के तेज धूप से बचने के लिए अपने गांव में ही पंचायत में विवाह अनुमति प्रदान करें जिसे गांव वालों को सहूलियत मिले शासन के अधिकारियों से अनुरोध कि यह जो अनुमति है पंचायत से ही मिले ताकि गांव वालों को सहूलियत हो ।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *